मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 2 crpf men martyred in manipur
Last Updated : शनिवार, 27 अप्रैल 2024 (08:34 IST)

मणिपुर में कुकी उग्रवादियों का हमला, CRPF के 2 जवान शहीद

manipur
Manipur Violence : लोकसभा चुनाव में मतदान के कुछ ही घंटों बाद मणिपुर में फिर हिंसा भड़क गई। कुकी उग्रवादियों ने नारानसेना इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों पर हमला कर दिया। इस हमले में दो जवानों की मौत हो गई जबकि 2 घायल हो गए।
मणिपुर पुलिस ने बताया कि रात करीब सवा दो बजे के बीच कुकी उग्रवादियों के हमले में CRPF के 2 जवानों की जान चली गई। दोनों जवान मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के नारानसेना इलाके में तैनात CRPF की 128 वीं बटालियन के थे।
 
समाचार एजेंसी भाषा ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा कि उग्रवादियों ने शिविर को निशाना बनाकर पहाड़ी की चोटियों से अंधाधुंध गोलीबारी की। गोलीबारी रात करीब साढ़े 12 बजे शुरू हुई और देर रात लगभग सवा दो बजे तक जारी रही। आतंकवादियों ने बम भी फेंके, जिनमें से एक बम सीआरपीएफ की 128 बटालियन की चौकी में फट गया।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सीआरपीएफ के उप-निरीक्षक एन. सरकार और हेड कांस्टेबल अरूप सैनी के रूप में हुई है। हमले में निरीक्षक जादव दास और कांस्टेबल आफताब दास छर्रे लगने से घायल हो गए।

सीआरपीएफ जवानों को आईआरबीएन शिविर की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। पुलिस ने कहा कि हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाश अभियान चलाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि 3 मई को मेतेई समुदाय की अनुसूचित जनजाति (ST) दर्जे की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में आयोजित 'आदिवासी एकजुटता मार्च' के बाद भड़की जातीय हिंसा में अब तक 180 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Live : कम मतदान ने बढ़ाई चिंता, अब तीसरे चरण के प्रचार पर जोर