गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Spider Man Was Seen Riding a Bike police fined
Last Updated : शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024 (17:53 IST)

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी - Spider Man Was Seen Riding a Bike police fined
देशभर में लोगों में सोशल मीडिया के लिए रील्स बनाने का बुखार थमता नजर नहीं आ रहा है। अब दिल्‍ली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
दिल्‍ली के द्वारका इलाके में Spider Man की ड्रेस पहनकर बाइक पर सवार एक और उसकी गर्लफ्रेंड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों स्पाइडर की कॉस्ट्यूम में बाइक पर स्‍टेंट कर रहे थे। पुलिस ने दोनों को स्टंटबाजी करते हुए देखा और दोनों के कई चलान काट दिए।

ये वीडियो पोस्ट होने के बाद ही पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन मोड में आकर दोनों की तलाश की। जिसके बाद शुक्रवार को दोनों लोग मिल गए।

न हेलमेट था, न ही बाइक मिरर : पुलिस को दोनों से पूछताछ करने के बाद पता चला कि देशी स्पाइडर मैन का नाम आदित्य और उसकी गर्लफ्रेंड का नाम अंजलि है। दोनों के ऊपर रील बनाने को लेकर इतना खुमार चढ़ा हुआ था कि बाईक पर स्टंट करने के दौरान दोनों ने ना तो हेलमेट पहना था, न हीं बाइक पर मिरर लगे हुए थे। इसके अलावा बाइक पर नंबर प्लेट भी गायब थी और ना ही लाइसेंस था। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए कई ऑफेंस के चलते दोनों के चालान काटे।

क्‍या कर रहे थे दिखा वीडियो में : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक स्पाइडर मैन की कॉस्ट्यूम में सड़क पर बाइक चलाते हुए आता है। इसके बाद स्पाइडर गर्ल की कॉस्ट्यूम में उसकी गर्ल फ्रेंड भी बाईक पर सवार हो जाती है फिर दोनों बीच सड़क पर स्टंट कर हुए नजर आते हैं। बाद में पूछताछ में पता चला कि केवल सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए उन्होंने ये किया। वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजरों ने दिल्ली पुलिस से इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
Edited by: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव प्रचार के सियासी रंग, गृहमंत्री अमित शाह ने ‘महाराज’ को सराहा, ‘दिग्गी राजा’ की परमानेंट विदाई की भरी हुंकार