• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By WD

गुर्दा कांड में इंटरपोल से मदद माँगी

डॉ. अमित खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी होगा

गुर्दा कांड छापे गुड़गाँव हरियाणा
गुर्दा रैकेट के सरगना अमित कुमार के विदेश भाग जाने की आशंका के बीच हरियाणा पुलिस ने सोमवार को उसके खिलाफ रेड कॉर्ननोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

गुड़गाँव पुलिस आयुक्त मोहिन्दर लाल ने बताया कि राज्य पुलिस ने सीबीआई को पत्र लिखकर डॉ. कुमार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए इंटरपोल से संपर्क करने को कहा है। उन्होंने कहा कि कुमार कई नामों से ऑपरेशन करता था और ऐसे संकेत हैं कि वह विदेश भाग गया है।

लाल ने कहा कि उसने अमित चौधरी, अमित, पुरुषोत्तम, राजेश और सुरेश आदि नामों का उपयोग किया। हो सकता है कि उसका असली नाम संतोष रोटे हो। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दो अस्पतालों के 20 कर्मचारियों और पाँच नर्सों की पहचान की है, जो रैकेट में संलिप्त हैं।

जगछापे : हरियाणा के गुडगाँव में चर्चित गुर्दा कांड के सिलसिले में पुलिस ने रविवार देर रात छापेमारी कर इस कांड से जुड़ी दस और प्रयोगशालाओं का पता लगाया।

पुलिस कमिश्नर मोहिंदर लाल ने सोमवार को बताया कि छापेमारी में डॉ. उपेंद्र के घर के अलावा दस और प्रयोगशालाओं का पता चला है। पहले डॉ. उपेन्द्र के गुड़गाँव के सेक्टर 23 स्थित एक घर के तहखाने में गुर्दे का कारोबार चलने का पता चला था।

लाल के अनुसार छापेमारी में डॉ. उपेंद्र के पास दो मकान, आठ गाड़ियाँ और दस बैंकों में खाते होने का भी पता चला है। गुर्दे के प्रत्यारोपण ऑपरेशन में 25 कर्मचारी उसकी मदद करते थे, जिनमें पाँच नर्सें हैं।

पुलिस के अनुसार इस कांड में लगभग 500 गुर्दे अवैध रूप से निकाले गए हैं और एक-एक गुर्दा 15-20 लाख रुपए में बेचा जाता था। हालाँकि सबूत के अभाव में एक विदेशी को छोड़ दिया गया।

पुलिस के अनुसार डॉ. उपेंद्र के अलावा पाँच और लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। इन पाँच लोगों में एक डॉ. उपेंद्र का ड्राइवर तथा चार दलाल शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि यहाँ फर्जी नाम से एक अस्पताल खोला गया था, जहाँ आरोपी डॉक्टर और उसके साथी उत्तरप्रदेश और बिहार से आने वाले गरीब लोगों को झाँसा देकर फँसाते थे और बाद में उनकी जानकारी के बगैर उनके गुर्दे निकाल लेते थे।