गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Smartphones launching in India in March 2024
Last Updated : शनिवार, 24 फ़रवरी 2024 (17:20 IST)

स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे है तो रुकिए, मार्च का कीजिए इंतजार

स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे है तो रुकिए, मार्च का कीजिए इंतजार - Smartphones launching in India in March 2024
Upcoming Smartphones  : अगर स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो थोड़े दिन और रुक सकते हैं। मार्च में एक से बढ़कर स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कौनसे स्मार्टफोन्स मार्च में लेंगे इंट्री। 
 
Samsung Galaxy A55 5G :  यह स्मार्टफोन मार्च और अप्रैल के बीच में लॉन्च हो सकता है। यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा। स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल HD+ OLED डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और Exynos 1480 प्रोसेसर दिए जाने की संभावना है। हालांकि इसकी कीमत के बार में ज्यादा जानकारी नहीं आई है। हालांकि स्मार्टफोन के फीचर्स लीक हुए हैं। 
Realme 12+ 5G : Realme 12 Pro 5G और Realme 12 Pro+ 5G के बाद इस लाइनअप में कंपनी एक नए मिड-रेंज फोन Realme 12+ को लॉन्च करने के लिए तैयार है। स्मार्टफोन को 6 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है। स्मार्टफोन् के फीचर्स भी लीक हुए हैं। इनके मुताबिक स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी 67W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। 
 
Nothing Phone (2a) : स्मार्टफोन को 5 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इसे एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन माना जा रहा है। हालांकि इसकी अभी सामने नहीं आई है। लीक फीचर्स के मुताबिक स्मार्टफोन में 6.7-इंच OLED डिस्प्ले, डुअल-रियर कैमरा सेटअप, 8GB रैम, 128GB स्टोरेज, MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 14 OS जैसे फीचर्स मिलेंगे।  Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
अदन की खाड़ी में व्यापारिक जहाज पर हमला, भारतीय युद्धपोत ने बचाया