शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. samsung galaxy note 20 samsung galaxy note 20 ultra price in india pre bookings
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 अगस्त 2020 (17:49 IST)

Samsung Galaxy Note 20 की भारत में यह रहेगी कीमत, मिल रहे हैं धमाकेदार ऑफर्स

Samsung Galaxy Note 20 की भारत में यह रहेगी कीमत, मिल रहे हैं धमाकेदार ऑफर्स - samsung galaxy note 20 samsung galaxy note 20 ultra price in india pre bookings
Samsung ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड 2020 वर्चुअल इवेंट में Galaxy Note 20 सीरीज़ के साथ-साथ Galaxy Z Fold 2 फोल्डेबल फोन, Galaxy Tab S7 और Galaxy Tab S7+ टैबलेट, Galaxy Watch 3 स्मार्टवॉच और Galaxy Buds Live ईयरबड्स को भी पेश किया।

गैलेक्सी नोट 20 को पिछले वर्ष के Galaxy Note 10 के अपग्रेड के रूप में पेश किया गया है। अल्ट्रा वेरियंट को बीते साल पेश किए गए सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 प्लस का अपग्रेड माना जा रहा है। दोनों स्मार्टफोन एस पेन की खूबियों से लैस हैं और दोनों में ही पंच होल डिस्प्ले दिया गया है।

गैलेक्सी नोट 20 की कीमत करीब 75,400 रुपए है। यह दाम 5जी वेरिएंट का है। इसकी स्टोरेज 128 जीबी है। Samsung Galaxy Note 20 के 256 जीबी स्टोरेज वाले 4जी वेरिएंट की भारत में कीमत 77,999 रुपए है। हालांकि Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G वेरिएंट की भारत में कीमत 1,04,999 रुपए है और इसमें 256 जीबी स्टोरेज मिलती है।

Samsung ने Samsung.com साइट और विभिन्न ऑफलाइन रिटेल स्टोरों के जरिए देश में गैलेक्सी नोट 20 सीरीज़ की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। गैलेक्सी नोट 20 की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहक 6,000 रुपए तक कैशबैक का ऑफर मिलेगा जबकि गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा 5जी पर 9,000 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा। मौजूदा गैलेक्सी यूज़र्स को फोन अपग्रेड करने पर 5,000 रुपए की अतिरिक्त छूट पाने का भी मौका है।
 
Samsung ने कहा कि Galaxy Note 20 की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 7,000 रुपए और Galaxy Note 20 Ultra 5G की प्री-बुकिंग वाले ग्राहकों को 10,000 रुपए कीमत के फायदे मिलेंगे। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि ये फायदे सैमसंग शॉप ऐप पर Galaxy Buds+, Galaxy Buds Live, Galaxy Watches और Galaxy Tabs सहित अन्य प्रोडक्ट्स पर इस्तेमाल किया जा सकते हैं।
 
ये हैं फीचर्स : सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 एंड्रॉयड 10 पर आधारित वन यूआई पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ इन्फिनिटी-ओ सुपर एमोलेड+ डिस्प्ले है, जिसमें 60हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है। रेजोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। स्मार्टफोन में प्रोसेसर के दो ऑप्शन हैं, जो बाज़ार पर निर्भर हैं। एक ऑक्टा-कोर एक्सिनॉस 990 और दूसरा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट है।

फोन में 8 जीबी रैम शामिल और यह 256 जीबी स्टोरेज के संग आता है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड लगाने का ऑप्शन नहीं है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 एस पेन के साथ आता है, जिसमें 26 मिलीसेकंड की लेटेंसी होती है। स्टायलस में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस फीचर भी शामिल है, जो आपको अपने हाथ से लिखे नोट्स को वर्ड या पावरपॉइंट फाइल में बदलने का फीचर देता है। यह फोन  4,300mAh की बैटरी के साथ आता है। 
 
कैसा है कैमरा :  सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें एफ/2.0 अपर्चर के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है। सेटअप में शामिल अन्य दो कैमरा सेंसर में एक एफ/1.8 अपर्चर और डुअल-पिक्सल ऑटोफोकस के साथ आने वाला 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और एफ/2.2 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। फोन 30 एक्स स्पेस जूम सपोर्ट के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। सेंसर में एफ/2.2 अपर्चर और डुअल पिक्सल ऑटोफोकस शामिल है। 
 
Samsung Galaxy Note 20 Ultra के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा एंड्रॉयड 10 पर आधारित वन यूआई पर चलता है। इसमें 6.9 इंच का WQHD इन्फिनिटी-ओ डायनामिक एमोलेड 2एक्स डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है। यह फोन भी दो प्रोसेसर के ऑप्शन में है, जो बाजार पर निर्भर हैं - ऑक्टा-कोर एक्सिनॉस 990 या क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट। फोन में 12 जीबी रैम शामिल और यह 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज विकल्पों में आता है।

इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट शामिल है। इसमें 4,500mAh की बैटरी है। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें एफ/1.8 अपर्चर के साथ 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है। सेटअप में एक एफ/2.2 अपर्चर के साथ 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मिलता है, जिसमें 3x ऑप्टिकल जूम और 50x स्पेस जूम का सपोर्ट है। साथ ही इसमें 8के वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट शामिल है। सेटअप का तीसरा कैमरा एक लेज़र ऑटोफोकस मॉड्यूल है।

सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 20 की तरह नोट 20 अल्ट्रा में भी 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। सेंसर में एफ/2.2 अपर्चर शामिल है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा का एस पेन नौ मिली सेकंड की लेटेंसी के साथ आता है। इस स्टायलस में भी माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस फीचर मिलता है, जो आपको अपने हाथ से लिखे नोट्स को वर्ड या पावरपॉइंट फाइल में बदलने का फीचर देता है। स्मार्टफोन स्टाइलस भी एडवांस सैमसंग नोट्स ऐप के साथ आता है, जिससे आप आसानी अपने नोट्स को सेट कर सकते हैं।