बुधवार, 27 सितम्बर 2023
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Lava Z66 launched in India for Rs 7777
Written By
पुनः संशोधित: बुधवार, 5 अगस्त 2020 (17:39 IST)

Lava ने लांच किया 8 हजार से कम कीमत में धमाकेदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन

लावा ने जेड सीरीज में एक नया स्मार्टफोन जेड 66 लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 7,777 रुपए रखी गई है। फीचर्स की बात करें तो लावा जेड66 में 2.5डी कर्व्डस्क्रीन और 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.08 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है।

स्मार्टफोन  1.6 गीगाहट्र्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। फोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी मिलेगा, जिसे बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन तीन रंगों मरीन ब्लू, बेरी रेड और मिडनाइट ब्लू में मिलेगा।

स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13एमपी प्लस 5एमपी का एक ड्‍यूल  कैमरा सेटअप है और इसमें स्क्रीन फ्लैश के साथ एक 13एमपी का सेल्फी कैमरा भी है।

कैमरा में फिल्टर के साथ ब्यूटी मोड, नाइट मोड, एचडीआर मोड, पैनोरमा, टाइम लैप्स और स्लो मोशन जैसे फीचर्स हैं। स्मार्टफोन में 3950 एमएएच की बैटरी है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओएस (एंड्रॉयड 10) पर रन करता है।