OnePlus 9 सीरीज की जल्द ही भारत में इंट्री होने वाली है। मार्च में सीरीज को लांच किया जा सकता है। इस सीरीज में OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9R लॉन्च हो सकते हैं। खबरों के मुताबिक इन स्मार्टफोन की सीरीज को 8 मार्च को लांच किया जा सकता है।
हालांकि लांच की तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। फीचर्स की बात करें तो वनप्लस 9 में 6.55 इंच फुल एचडी+ फ्लैट डिस्प्ले होगी जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा।
oneplus 9 प्रो में 6.78 इंच फुल QHD+ डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। दोनों स्मार्टफोन्स में सबसे ऊपर राइट साइड में पंच-होल नॉच दी जा सकती है।
oneplus के इस फोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जो 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ आएगा।
Stay tuned for March 8.https://t.co/mprr4v8UbS pic.twitter.com/CQSop6Fg85
— Pete Lau (@PeteLau) March 1, 2021
इसके साथ ये रियर पर 20 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और OIS सपॉर्ट के साथ 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरा से लैस हो सकता है।