गुरुवार, 20 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. Violence in Nagpur, sedition case registered against 6 people including Faheem Khan
Last Updated : गुरुवार, 20 मार्च 2025 (16:25 IST)

Nagpur violence: स्थानीय नेता फहीम खान समेत 6 लोगों के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज

ये 6 लोग उन 50 आरोपियों में शामिल हैं जिनके खिलाफ साइबर विभाग ने सोमवार को यहां हुई हिंसा के सिलसिले में 4 प्राथमिकी दर्ज की हैं।

Nagpur violence: स्थानीय नेता फहीम खान समेत 6 लोगों के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज - Violence in Nagpur, sedition case registered against 6 people including Faheem Khan
Nagpur violence: साइबर पुलिस (Cyber ​​Police) ने नागपुर हिंसा के मुख्य आरोपी स्थानीय नेता फहीम खान (Faheem Khan) और 5 अन्य के खिलाफ राजद्रोह और अशांति के दौरान सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये 6 लोग उन 50 आरोपियों में शामिल हैं जिनके खिलाफ साइबर विभाग ने सोमवार को यहां हुई हिंसा के सिलसिले में 4 प्राथमिकी दर्ज की हैं।
 
पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) लोहित मतानी ने यहां प्रेस वार्ता में बताया कि साइबर अपराध विभाग ने 'फेसबुक', 'एक्स', 'इंस्टाग्राम' और 'यूट्यूब' अधिकारियों से उनके मंच पर मौजूद 230 प्रोफाइल के बारे में जानकारी मांगी है और इन पर रोक लगाए जाने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि जैसे ही विभाग को सूचना मिलेगी, आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।ALSO READ: Nagpur Violence : कब्र से भी खोदकर निकाला जाएगा पुलिस पर हमला करने वालों को, नागपुर हिंसा पर बोले CM देवेंद्र फडणवीस
 
अधिकारी ने बताया कि उनकी जांच से पता चला है कि सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो साझा किए जाने के बाद शुरू में गलत सूचना फैलाई गई जिससे हिंसा और भड़क गई। मतानी ने बताया कि साइबर पुलिस की प्राथमिकी में 'माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी' (एमडीपी) के नेता फहीम खान समेत 6 लोगों के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है।ALSO READ: Nagpur Violence : कौन है नागपुर हिंसा का मास्टरमाइंड फहीम खान, जिसके भाषण से भड़के लोग
 
छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन के दौरान आयत वाली चादर जलाए जाने की अफवाहों के बीच हिंसक भीड़ ने सोमवार रात को मध्य नागपुर के कई इलाकों में उत्पात मचाया था। इस घटना में पुलिस उपायुक्त रैंक के तीन अधिकारियों समेत 33 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
 
मतानी ने बताया कि खान ने औरंगजेब की कब्र को हटाए जाने की मांग को लेकर किए गए प्रदर्शन का एक वीडियो संपादित किया और इसे (सोशल मीडिया पर) प्रसारित किया। प्रदर्शन के भड़काऊ वीडियो बनाने और हिंसा भड़काने के लिए इन्हें प्रसारित करने के संबंध में 4 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। इसके अलावा और अधिक दंगे भड़काने के लिए हिंसा के वीडियो (सोशल मीडिया पर) साझा किए गए। मतानी ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि इसके अलावा अभद्र पोस्ट को साझा किया गया जिससे हिंसा और भड़क गई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta