• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. Nagpur Violence : one injured has to board on train, another went to take milk
Last Modified: बुधवार, 19 मार्च 2025 (10:51 IST)

Nagpur Violence: कोई दूध लेने गया था तो किसी को पकड़नी थी ट्रेन, अब लड़ रहे हैं जिंदगी की जंग

Nagpur Violence: कोई दूध लेने गया था तो किसी को पकड़नी थी ट्रेन, अब लड़ रहे हैं जिंदगी की जंग - Nagpur Violence : one injured has to board on train, another went to take milk
Nagpur Violence: महाराष्ट्र के नागपुर में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के परिजनों के लिए यह समझना मुश्किल है कि कैसे उनके अपने, अस्पतालों में पहुंच गए और अब अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बहरहाल सोमवार को भड़की हिंसा के बाद अब शहर में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। पुलिस ने हिंसा के मामले में अब तक करीब 50 लोगों को हिरासत में लिया है। ALSO READ: नागपुर हिंसा पर बोलीं मायावती, किसी की भी कब्र को तोड़ना ठीक नहीं
 
बड़े नवाज नगर के निवासी इमरान अंसारी अपने बड़े भाई इरफान अंसारी की गंभीर हालत को लेकर सदमे में हैं। पेशे से ‘वेल्डर’ इरफान को नागपुर रेलवे स्टेशन से रात एक बजे इटारसी जाने वाली ट्रेन पकड़नी थी, जिसके लिए वह सोमवार रात करीब 11 बजे घर से निकले थे। नागपुर रेलवे स्टेशन का इलाका हिंसा प्रभावित था। यह हिंसा छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के विरोध प्रदर्शन के बाद भड़की थी।
 
इमरान ने बताया कि परिवार को इंदिरा गांधी राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (IGGMCH) से फोन के माध्यम से सूचना मिली कि एक दुर्घटना के बाद इरफान को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके भाई के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और एक पैर फ्रैक्चर हो गया है। उन्होंने बताया कि वह फिलहाल गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में हैं। ALSO READ: नागपुर में कैसे भड़की हिंसा, कौन थे पथराव और आगजनी करने वाले दंगाई, जानिए 10 बड़ी बातें
 
इसी तरह 12वीं कक्षा के छात्र रज़ा यूनुस खान (17) का भी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। मोमिनपुरा के पास गार्ड लाइन में रहने वाले खान को उनकी मां ने सुबह की सहरी के लिए दूध और दही खरीदने के मकसद से रात करीब साढ़े 10 बजे समीपवर्ती बाजार भेजा था। रात करीब साढ़े 11 बजे आईजीजीएमसीएच से सूचना मिली कि उनके बेटे को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। उसकी मां ने बताया कि उनका बेटा हिंसा प्रभावित हंसपुरी में दूध खरीदने गया था।
 
खान को बाद में एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां वह वेंटिलेटर पर है। उसके परिवार को भी उनके इलाके में हिंसक स्थिति के बारे में पता नहीं था और वे इस बात से हैरान हैं कि उनके बेटे को इतनी गंभीर चोटें कैसे आईं।
 
मध्य नागपुर के महल इलाके में सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे हिंसा भड़क उठी, जिसमें पुलिस पर पथराव किया गया। इलाके में यह अफवाह फैली कि छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विहिप के आंदोलन के दौरान एक समुदाय के धर्म ग्रंथ को जला दिया गया। (भाषा)
edited by : Nrapendra Gupta