• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. VHP said that glorification of Aurangzeb will not be tolerated
Last Updated :नागपुर , मंगलवार, 18 मार्च 2025 (18:18 IST)

VHP ने दी चेतावनी, औरंगजेब का महिमामंडन नहीं करेंगे बर्दाश्त

विहिप के विदर्भ प्रांत के मंत्री देवेश मिश्रा ने यहां कहा कि प्रशासन को सोमवार को नागपुर में हुई हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

nagpur violence
VHP gave a warning: विश्व हिन्दू परिषद (VHP) ने मंगलवार को कहा कि वह मुगल बादशाह औरंगजेब (Aurangzeb) के महिमामंडन (glorification) के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं करेगी। विहिप के विदर्भ प्रांत के मंत्री देवेश मिश्रा ने यहां कहा कि प्रशासन को सोमवार को नागपुर में हुई हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।ALSO READ: सीएम फडणवीस ने बताया, नागपुर में क्यों भड़की हिंसा?
 
चादर जलाने का खंडन : मिश्रा ने उन दावों को भी खारिज कर दिया कि नागपुर में विहिप और बजरंग दल के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान धार्मिक पंक्तियां लिखी हुई चादर जलाई गईं जिससे हिंसा भड़की। मिश्रा ने कहा कि हम औरंगजेब का महिमामंडन बर्दाश्त नहीं करेंगे।ALSO READ: दो अफवाहें जिनसे सुलगा नागपुर, सरकार और शहर दोनों आपके, फिर हिंसा की साजिश का आरोप किस पर लगा रही बीजेपी?
 
विहिप की मांग, इनके स्मारक बनाए जाएं : विहिप नेता ने मांग की कि औरंगजेब की कब्र के स्थान पर छत्रपति राजाराम महाराज और मराठा योद्धाओं धनाजी जाधव और संताजी घोरपडे के स्मारक बनाए जाएं। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार की शाम साढ़े 7 बजे के करीब मध्य नागपुर में हिंसा भड़क गई और पुलिस पर पथराव किया गया।ALSO READ: नागपुर के बाद भोपाल से उठी औरंगजेब की क्रब हटाने की मांग, भाजपा विधायक ने बताया लुटेरा और हत्यारा

उन्होंने बताया कि यह हिंसा इस अफवाह के बाद फैली कि औरंगजेब का मकबरा हटाने के लिए एक दक्षिणपंथी संगठन द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान एक समुदाय के धार्मिक ग्रंथ को जला दिया गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta