• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. who is faheem khan named mastermind accused nagpur violence
Last Updated : बुधवार, 19 मार्च 2025 (19:29 IST)

Nagpur Violence : कौन है नागपुर हिंसा का मास्टरमाइंड फहीम खान, जिसके भाषण से भड़के लोग

Nagpur Violence : कौन है नागपुर हिंसा का मास्टरमाइंड फहीम खान, जिसके भाषण से भड़के लोग - who is faheem khan named mastermind accused nagpur violence
Nagpur violence : महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा को लेकर एफआईआर में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस की एफआईआर में फहीम शमीम खान को हिंसा का मास्टरमाइंड बताया गया है। FIR में दर्ज आरोपों के मुताबिक 500 से 600 हथियारबंद लोगों ने पुलिस पर हमला किया और पेट्रोल बम तक फेंके गए। जानिए कौन हैं फहीम खान, जिसे नागपुर हिंसा का मास्टमाइंड बताया जा रहा है। 
 
क्यों भड़की थी हिंसा 
 सोमवार को  छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए विहिप और बजरंग दल के नेतृत्व में हुए विरोध-प्रदर्शन के दौरान आयत वाली चादर जलाए जाने की अफवाहों के बीच हिंसक भीड़ ने सोमवार रात को मध्य नागपुर के कई इलाकों में उत्पात मचाया। अशांति तेजी से बढ़ गई, भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। इसमें 34 पुलिसकर्मी घायल हो गए।  तलाशी अभियान के बाद 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया और नागपुर के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया गया।

विहिप के खिलाफ सौंपा था ज्ञापन
प्राथमिकी में कहा गया है कि खान के नेतृत्व में 50 से 60 लोगों का एक समूह सोमवार को गणेशपेठ पुलिस थाने के बाहर अवैध रूप से इकट्ठा हुआ और पुलिस को विश्व हिंदू परिषद के विरोध-प्रदर्शन के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा। अधिकारी के अनुसार, इसके बाद खान और आठ अन्य लोग भालदारपुरा इलाके में गए, जहां शिवाजी महाराज चौक के पास अल्पसंख्यक समुदाय के करीब 500 से 600 लोग जमा हुए थे। अधिकारी ने बताया कि खान को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि खान को कब गिरफ्तार किया गया।
 
क्या बोले नागपुर के पुलिस आयुक्त 
यह पूछे जाने पर कि क्या खान ही मास्टरमाइंड है, नागपुर के पुलिस आयुक्त वीरेंद्र सिंघल ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि हमलावरों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं और प्राथमिकी में नामजद व्यक्तियों की भूमिका की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ नाम सामने आए हैं। पुलिस जांच करेगी कि क्या इन लोगों की शुरू से ही कोई भूमिका थी, क्या उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि है, या वे (हिंसा की) साजिश रच रहे थे। इन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। सिंघल ने कहा कि अब तक छह प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है, जिनके नाम प्राथमिकी में शामिल हैं। 
 
50 अन्य लोगों के भी नाम 
अधिकारी ने बताया कि खान का नाम अब तक दर्ज की गई छह प्राथमिकी में से एक में है, साथ ही 50 अन्य लोगों के नाम भी हिंसक झड़पों के सिलसिले में दर्ज हैं, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे। अधिकारी के मुताबिक, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि खान की दंगे भड़काने में कोई भूमिका थी या नहीं।
तस्वीर और वीडियो से हुआ खुलासा
अल्पसंख्यक डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) के स्थानीय नेता फहीम शमीम खान को गिरफ्तार किया। फहीम शमीम खान नागपुर में माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) का अध्यक्ष है। पुलिस ने फहीम खान सहित 51 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी को 21 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक प्रारंभिक जांच और वीडियो साक्ष्य से पता चलता है कि खान के भड़काऊ भाषण ने सीधे तौर पर तनाव बढ़ाने में योगदान दिया। रिपोर्ट के अनुसार उपद्रवियों के पास कुल्हाड़ी, लाठी, पत्थर जैसे घातक हथियार थे, जिनका इस्तेमाल पुलिस और आम नागरिकों पर हमले के लिए किया गया।
महिलाकर्मी को निर्वस्त्र करने की कोशिश 
पुलिस ने उसकी तस्वीर जारी की और एक वीडियो सामने आया। इसमें खान को हिंसा शुरू होने से कुछ क्षण पहले कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देते हुए दिखाया गया था। इससे क्षेत्र में समुदायों के बीच झड़पें हुईं। दंगाइयों ने महिला पुलिसकर्मी के कपड़े उतारने और झड़प के दौरान उन्हें गलत तरीके से छूने की भी कोशिश की।
नितिन गडकरी के खिलाफ मिली थी हार 
फहीम खान ने 2024 का लोकसभा चुनाव नागपुर निर्वाचन क्षेत्र से लड़ा था। इसमें उसने माइनॉरिटीज डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रतिनिधित्व किया था। वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन 6.5 लाख से ज्यादा मतों के भारी अंतर से हार गया था। मीडिया खबरों के मुताबिक उसकी जमानत जब्त हो गई थी। Edited by: Sudhir Sharma