1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. Maharashtra Deputy CM eknath shinde on Ladki Bahin Yojana
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 26 अगस्त 2025 (10:47 IST)

क्या महाराष्‍ट्र में बंद होने वाली है लाडकी बहिन योजना, डिप्टी सीएम शिंदे का बड़ा बयान

eknath shinde
Ladki Bahan Yojana : महाराष्‍ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि लाडकी बहिन योजना बंद नहीं होगी। उन्होंने साफ कहा कि सरकार सभी चुनावी वादे पूरे करेगी। किसानों की कर्ज माफी समेत चुनावी वादों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।
 
सरकार के गठन के बाद से कई बार महाराष्‍ट्र में लाडकी बहिन योजना बंद किए जाने को लेकर दावे किए गए। हालांकि सरकार ने यह योजना जारी रखी है। इस योजना के तहत सरकार हर माह महिलाओं के खाते में 1500 रुपए डालती है।
 
गौरतलब है कि महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने कहा कि सरकार ने प्रथम दृष्टया 26 लाख अयोग्य लाभार्थियों की पहचान की है। ये लाभार्थी राज्य के सभी जिलों से हैं। उन्होंने कहा कि आगे जांच के पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
 
इससे पहले रविवार को सीएम फडणवीस ने कहा था कि राज्य सरकार कुछ लोगों द्वारा ‘लाडकी बहिन योजना’ के तहत अवैध रूप से लिए जा रहे लाभों पर रोक लगाएगी।
 
इसके बाद विपक्षी दलों ने दावा किया था कि राज्य की देवेंद्र फडणवीस सरकार इस योजना को बंद करने की तैयारी कर रही है। 
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
कपिल सिब्बल का अमित शाह से सवाल, धनखड़ जी अस्पताल में हैं या योग कर रहे हैं