• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. bring cow dung and cow urine for them when balasaheb thackeray scolded nitin gadkari
Last Updated : मंगलवार, 17 दिसंबर 2024 (17:35 IST)

गडकरी को बाला साहब ने ऑफर की थी स्पेशल वाइन, मना किया तो बोले- ये चड्डी वाला है, ये गाय का गोबर और गौमूत्र वाला है

गडकरी को बाला साहब ने ऑफर की थी स्पेशल वाइन, मना किया तो बोले- ये चड्डी वाला है, ये गाय का गोबर और गौमूत्र वाला है - bring cow dung and cow urine for them when balasaheb thackeray scolded nitin gadkari
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने बयानों से सुर्खियों में रहते हैं। वे अपनी हर बात साफगोई से रखते हैं। उनके बयान हमेशा चर्चा का विषय बनते हैं। नितिन गडकरी का बाला साहब ठाकरे से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें गडकरी ने बताया है कि एक बाल ठाकरे ने उन्हें विशेष वाइन ऑफर की थी। पोस्टकॉस्ट में इस घटना का पूरा किस्सा सुनाया। 
नितिन गडकरी ने बताया कि एक बार रात में वो कुछ लोगों के साथ बाला साहेब ठाकरे के घर पर बैठे हुए थे। एक मिलने वाला व्यक्ति बाला साहेब के लिए शानदार वाइन लाया था। बाला साहेब ने वहां बैठे सभी लोगों को वाइन ऑफर की। 
 
उन्होंने मुझे भी वाइन लेने को कहा तो मैंने मना कर दिया, क्योंकि मैं नहीं पीता हूं, तब बाला साहेब ठाकरे ने मजाक में सभी लोगों से कहा कि ये चड्डी वाला है, ये गाय का गोबर और गोमूत्र वाला है। सालों पहले के इस हुए वाकए को खुलासा होने पर यह वीडियो वायरल हो गया है। एक अनौपचारिक बैठक में ये सभी बातें मजाकिया अंदाज में कही गई थीं। इनपुट एजेंसियां