• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Superintendent Engineer of Public Works Department arrested while taking bribe of Rs. 10 lakh
Written By
Last Modified: नर्मदापुरम , रविवार, 28 जुलाई 2024 (23:10 IST)

MP : लोक निर्माण विभाग का अधीक्षण यंत्री 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

yantri
मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में  लोक निर्माण विभाग के एक अधीक्षण यंत्री को लोकायुक्त पुलिस ने 10  लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस भोपाल के अनुसार आवेदक द्वारा कल पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त से शिकायत की गई कि उनके फर्म द्वारा मुलताई एवं भैंसदेही में आठ सड़कों का निर्माण कराया था।

इसमें शेष कार्य के एक्सटेंशन के लिए प्रकरण एसई नर्मदापुरम डिविजन पीडब्ल्यूडी आर सी तिरोल के पास लंबित था। इसके निराकरण के लिए   तिरौल द्वारा 20 लाख रुपए की रिश्वत राशि की मांग की गयी थी।
 
पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय भोपाल द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया और आज तिरोले अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग नर्मदापुरम डिविजन को आवेदक से रिश्वत की पहली किश्त 10 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।