मंगलवार, 22 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. District Magistrate's residence searched in bribery case in Rajasthan
Last Updated : शनिवार, 27 अप्रैल 2024 (12:02 IST)

Rajasthan: ACB ने रिश्वत प्रकरण में Magistrate के आवास की ली तलाशी

25 लाख रुपए की मांग की जा रही थी

ACB searches the residence of District Magistrate in bribery case in Rajasthan
ACB searches : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने कथित रिश्वतखोरी के एक प्रकरण में दूदू के जिलाधिकारी (Magistrate) हनुमान मल ढाका और पटवारी (Patwari) हंसराज के खिलाफ मामला दर्ज कर जिलाधिकारी के आवास तथा तहसील कार्यालय की तलाशी ली। एक अधिकारी ने जयपुर में शनिवार को यह जानकारी दी। ब्यूरो के अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान शुक्रवार देर रात तक जारी रहा।

 
शिकायत जिलाधिकारी के पास गई थी : एसीबी के उपमहानिरीक्षक डॉ. रवि ने एक बयान में बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई की दूदू कस्बे में उनकी कंपनी के नाम से 204 बीघा जमीन में से कुछ खसरे तालाब/पाल क्षेत्र में होने के कारण रूपांतरण करवाए जाने की बात को लेकर एक शिकायत जिलाधिकारी के पास गई थी।
 
25 लाख रुपए की मांग की जा रही थी : उन्होंने बताया कि इस पर कार्रवाई नहीं करने के एवज में दूदू के जिलाधिकारी और पटवारी द्वारा परिवादी से 25 लाख रुपए की मांग कर परेशान किया जा रहा था और बाद में 21 लाख रुपए लेना तय हुआ। परिवादी ने 21 लाख रुपए देने में असमर्थता जाहिर की तो बाद में 15 लाख रुपए लेना तय हुआ।

 
जिलाधिकारी और पटवारी के खिलाफ मामला : एसीबी अधिकारी ने बताया कि तय रकम में से 7.5 लाख रुपए कलेक्टर द्वारा अपने डाक बंगले पर मंगवाया जाना रिकॉर्डिड बातचीत में स्पष्ट हुआ। ब्यूरो ने प्रारंभिक जांच में दूदू के जिलाधिकारी हनुमान मल ढाका और पटवारी हंसराज द्वारा रिश्वत की मांग किए जाने की बात का सत्यापन करने के बाद दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
 
अदालत से तलाशी के लिए वॉरंट लेकर एसीबी जिलाधिकारी दूदू के डाक बंगले और तहसील कार्यालय पहुंची और वहां की तलाशी ली, जो कि शुक्रवार देर रात तक जारी रही। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के अधिकारी रह चुके ढाका को पिछले साल भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में पदोन्नत किया गया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta