गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. raid at LNCP hospital in delhi
Last Updated : बुधवार, 10 जनवरी 2024 (08:19 IST)

घटिया चिकित्सा उपकरण मामला: ACB का दिल्ली के LNJP अस्पताल में छापा

LNJP hospital
  • LNJP अस्पताल में करीब 3 घंटे तक चली रेड
  • ACB ने इस मामले में 5 जनवरी को दर्ज की थी FIR
  • मामले से संबंधित कुछ दस्तावेज भी जब्त
नई दिल्ली। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) के एक दल ने घटिया चिकित्सा और सर्जिकल उपकरणों की आपूर्ति से संबंधित एक मामले में मंगलवार को दिल्ली सरकार द्वारा संचालित लोकनायक जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल पर छापा मारा।
 
एसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि टीम ने अस्पताल के कर्मचारियों और अधिकारियों से पूछताछ की और मामले से संबंधित कुछ दस्तावेज भी जब्त किए। एसीबी की टीम करीब तीन घंटे तक अस्पताल में रही।
 
छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए, दिल्ली सरकार ने एक बयान में कहा कि सभी घटिया वस्तुएं केंद्र सरकार के जीईएम (गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस) नामक पोर्टल से खरीदी गई थीं। इसकी जांच सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसी द्वारा की जानी चाहिए।
 
अधिकारियों ने बताया कि एलएनजेपी अस्पताल समेत दिल्ली सरकार द्वारा संचालित 6 अस्पतालों में घटिया गुणवत्ता वाले चिकित्सा और सर्जिकल उपकरणों की आपूर्ति के संबंध में एसीबी ने 5 जनवरी को एक प्राथमिकी दर्ज की थी।
 
उन्होंने कहा कि मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के प्रावधानों और भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत दर्ज किया गया था।