गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Rape, rape, sexual offense
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 दिसंबर 2017 (23:54 IST)

भाई ने किया छोटी बहन से दुष्‍कर्म

भाई ने किया छोटी बहन से दुष्‍कर्म - Rape, rape, sexual offense
- कुंवर राजेन्द्रपाल सिंह सेंगर 
बागली (देवास)। प्रदेश सरकार भले ही बलात्कार की घटनाओं को रोकने के लिए फांसी की सजा का अध्यादेश लेकर आई है, लेकिन फिर भी प्रदेश में बलात्कार की घटनाएं नहीं रूक रही हैं। शनिवार को देवास जिले में फिर शर्मनाक घटना का खुलासा हुआ, जिसमें सगा भाई ही अपनी बहन के साथ बलात्कार करता रहा। जब पेट दर्द हुआ तो अस्पताल पहुंचने पर पीड़िता के गर्भवती होने और बलात्कार की बात सामने आई।

जानकारी के अनुसार, देवास शहर के कोतवाली थाने के अंतर्गत अंबेडकर नगर में कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली सगी बहन से कक्षा 11वीं में पढ़ने वाला उसका ही सगा भाई विगत अप्रैल माह से बलात्कार कर रहा था। शुक्रवार को पीड़िता के पेट में दर्द था। जिस पर उसकी नानी व मां उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां पर आरंभिक परीक्षण में पीड़िता को 7 माह का गर्भ होने का पता चला।
 
पीड़िता को लगातार ब्लडिंग भी हो रही थी, जिस कारण चिकित्सकों ने अविलंब प्रसव करवाया, लेकिन पीड़िता ने मृत बालिका को जन्म दिया। चिकित्सकों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। तब तक पीड़िता के परिजनों ने मृत नवजात को चिकित्सालय के पीछे दफना दिया। कोतवाली पुलिस थाने के दल ने चिकित्सालय पहुंचकर पीड़िता से पूछताछ की, जिसमें उसने सगे बड़े भाई द्वारा विगत अप्रैल माह से बलात्कार करने की बात कही।
 
जांच में पता चला कि नवजात के शव को चिकित्सालय के पीछे ही दफनाया गया है। शनिवार को पुलिस ने नायब तहसीलदार की उपस्थिति में शव को निकलवाया और फिर चिकित्सालय में दो चिकित्सकों के दल ने पैनल पीएम किया। चर्चा करते हुए जांच अधिकारी उपनिरीक्षक सीताराम कनारे ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया।
 
नवजात की पीएम रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। आरोपी की आयु 16 वर्ष और पीड़िता की 14 वर्ष बताई जा रही है। सोमवार को स्कूल खुलने के बाद रिकॉर्ड परीक्षण के बाद ही सही आयु का पता चलेगा। कनारे ने यह भी बताया कि पीड़िता के पिता का पहले ही देहांत हो चुका है और मां बर्तन मांजने का कार्य करती है।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान बौखलाया, भारत पर लगाया यह गंभीर आरोप