मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव बुधवार को लेंगे CM पद की शपथ, जानें मंत्रिमंडल में किसे मिलेगी जगह?
भोपाल। मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री ड़ॉ. मोहन यादव बुधवार दोपहर 12 बजे भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण करेंगे। सोमवार शाम विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मोहन यादव ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया।
शपथ ग्रहण सामारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हो सकते है,हलांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। वहीं भाजपा शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण सामारोह में शामिल हो सकते है। लाल परेड ग्राउंड में होने वाले शपथ ग्रहण सामारोह में मुख्यमंत्री डॉ मोहन के साथ दो डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा के साथ 15-20 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे।
मध्यप्रदेश में भाजपा ने जिस तरह से मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चौंकांया है उसके बाद यह माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल में अधिकांश नए चेहरे दिखाई देंगे। वहीं मंत्रिमंडल से कई सीनियर नेताओं की विदाई हो सकती है। वहीं एक बड़ा सवाल यह भी है कि विधानसभा चुनाव जीतने प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, राव उदय प्रताप और रीति पाठक की प्रदेश में क्या भूमिका होगी।
मंत्रिमंडल के संभावित चेहरे-बुधवार को होने वाले शपथ ग्रहण सामारोह में जिन संभावित चेहरों को कैबिनेट में जगह मिलने की संभावना है उसमें करीब 10 पुराने चेहरों के साथ अन्य कुछ नए चेहरे नजर आ सकते है। नए मंत्रिमंडल में सीनियर नेताओं राकेश सिंह, सीधी से विधायक बनी रीति पाठक, राव उदय प्रताप सिंह को कैबिनेट मंत्री बाया जा सकता है। इसके साथ पिछली कैबिनेट में शामिल तुलसीराम सिलावट, भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, विजय शाह, प्रद्युम्न सिंह तोमर, बृजेंद्र प्रताप सिंह, मीना सिंह, इंदर सिंह परमार, विश्वास सांरग, हरदीप सिंह डंग को फिर से मौका मिल सकता है।
वहीं मंत्रिमंडल में नए चेहरों के तौर पर रमेश मेंदोला, रामेश्वर शर्मा, दिव्यराज सिंह, शैलेंद्र जैन, संजय पाठक, निर्मला भूरिया,नारायण सिंह कुशवाह, अमरीश शर्मा को कैबिनेट में नए चेहरे के तौर पर शामिल किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री मनोनीत होने के बाद क्या बोले मोहन यादव?- वहीं भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधायकों को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं तथा उपस्थित विधायकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आपने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को जो जिम्मेदारी दी है, मैं उसके लायक नहीं हूं। लेकिन आप