• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Was dancing at a wedding, got hiccups and died suddenly
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 दिसंबर 2023 (09:51 IST)

न बीपी न शुगर, शादी में कर रहा था डांस, हिचकी आई और अचानक आ गई मौत

न बीपी न शुगर, शादी में कर रहा था डांस, हिचकी आई और अचानक आ गई मौत - Was dancing at a wedding, got hiccups and died suddenly
इंदौर। देशभर में होने वाले हार्ट अटैक के मामले लगातार चौंका रहे हैं। मध्यप्रदेश के इंदौर में भी हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। इस घटना में सामने आया कि दोस्त की शादी के दौरान एक युवक जमकर डीजे पर सांग पर डांस कर रहा था। इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई। कुछ देर बाद उसे हिचकी आई और गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे उठाया और हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि युवक को पहले से कोई बीमारी नहीं थी। मामले में कार्डियोलॉजिस्ट्स का मानना है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है लेकिन पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

मृतक का नाम तरुण पिता संतोष अग्निहोत्री (34) सीधी का रहने वाला था। वह इंदौर के भमोरी इलाके में रहता था और निजी कंपनी में सेल्समैन था। 29 नवंबर को अपने साथियों के साथ एक दोस्त की शादी में उज्जैन गया था। इस दौरान वहां खूब डांस किया। तभी उसे सीने में दर्द होने लगा तो मैरिज गार्डन में कुछ देर आराम किया। उसने अपने दोस्तों को बताया कि उसे एसिडिटी की वजह से बेचैनी हो रही है। दोस्तों ने उसे दवाई लाकर दी।

हिचकी आई और हो गई मौत : करीब एक घंटे बाद दोस्तों ने उसे खाने के लिए साथ में चलने को कहा तो वह उठा और हिचकी चली। इसके साथ ही उसका संतुलन बिगड़ा और वह नीचे गिर गया। इस पर दोस्त घबरा गए उन्होंने देखा तो तरुण को यूरिन-लेट्रिन हो चुकी थी। उसे तत्काल उज्जैन के एक के बाद दूसरे हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई। चूंकि हालत बिगड़ने के दौरान लक्षण कुछ अलग थे इसलिए पुलिस को सूचना दी गई। इसके साथ ही पोस्टमॉर्टम किया गया। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा।

न बीपी न शुगर, कैसे हो गई मौत : तरुण मूल रूप से ततैया गांव (सीधी) का रहने वाला था तथा इंदौर में एक कोल्ड ड्रिंक कंपनी में सेल्समेन था। दोस्तों ने उसके परिवार को फोन से सूचना दी तो उन्होंने कहा कि उसे ब्लड प्रेशर, शुगर या किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं थी। उसके पिता सेना में कमांडेट थे। परिवार में किसी को भी हाईपरटेंशन नहीं है। परिवार ने दोस्तों को कहा कि उन्हें विश्वास नहीं होता।

ऐसा क्यों होता है : बताया जा रहा है कि युवक ने जिस तरह से डांस किया उससे संभव है कि इस दौरान ज्यादा शारीरिक श्रम हुआ। ऐसे में यह हार्ट अटैक का मामला हो सकता है। क्योंकि ऐसा हार्ट बंद होने से होता है। जब भी हार्ट बंद होता है तो मरीज को झटके भी आ सकते हैं और यूरिन-लेट्रिन भी हो सकती है। दरअसल हार्ट अटैक आने के बाद ब्रेन में ब्लड नहीं जाता है। ऐसे में ब्रेन का कंट्रोल शरीर के अंगों से हट जाता है। क्लीनिकल प्रेजेंटेशन में सबसे ज्यादा संभावना हार्ट अटैक की ही लग रही है। हालांकि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी तरह से स्थिति स्पष्ट होगी।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
351 करोड़ी धीरज साहू का ट्वीट वायरल, लिखा था- लोग कहां से इतना काला धन कमा लेते हैं?