सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 351 crore Dheeraj Sahu tweet went viral, wrote
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 दिसंबर 2023 (10:12 IST)

351 करोड़ी धीरज साहू का ट्वीट वायरल, लिखा था- लोग कहां से इतना काला धन कमा लेते हैं?

351 करोड़ी धीरज साहू का ट्वीट वायरल, लिखा था- लोग कहां से इतना काला धन कमा लेते हैं? - 351 crore Dheeraj Sahu tweet went viral, wrote
Dheeraj Sahu: झारखंड के कांग्रेस सांसद धीरज साहू इन दिनों काले धन की कमाई को लेकर चर्चा में है। धीरज साहू के ठिकाने पर आयकर विभाग ने छापेमारी के दौरान अबतक 351 करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए हैं और नोटों की गिनती अब भी जारी है। नोट गिनते गिनते मशीनें खराब हो गई हैं। हालांकि इस बीच धीरज साहू का ब्लैक मनी को लेकर एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। जिसमें उनहोंने काले धन को लेकर ट्वीट किया था और कहा था कि आखिर लोग कहां से इतना धन कमा लेते हैं।

क्या है साहू का ट्वीट : बता दें कि धीरज साहू का ये ट्वीट साल 2022 के 12 अगस्त का है। धीरज साहू ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘नोटबंदी के बाद भी देश में इतना काला धन और भ्रष्टाचार देखकर मन व्यथित हो जाता है। मेरी तो समझ में नहीं आता कि कहां से लोग इतना काला धन जमा कर लेते हैं? अगर इस देश से भ्रष्टाचार कोई जड़ से खत्म कर सकता है, तो वह सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही है’
dhiraj sahu

क्या मिला साहू के पास से : छापेमारी के दौरान जब कुछ जगहों पर नकदी से भरी 10 अलमारियां मिलीं तो सुरक्षा कर्मियों, ड्राइवरों व अन्य कर्मचारियों सहित 200 अधिकारियों की एक और टीम शामिल हुई। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बरामद की गई नकदी को ओडिशा के अलग-अलग बैंक शाखाओं में जमा करने के लिए ले जाने के लिए करीब 200 बैग और ट्रंक का इस्तेमाल किया गया था।

कांग्रेस सांसद के परिवार के स्वामित्व वाली ओडिशा स्थित डिस्टिलरी कंपनी के खिलाफ आयकर विभाग की तलाशी में नकदी की जब्ती पांच दिनों की गिनती के बाद 351 करोड़ रुपए आंकी गई है। बता दें कि विभाग द्वारा 6 दिसंबर को छापेमारी शुरू की गई थी। धीरज साहू पर कर चोरी और ‘ऑफ-द-बुक’ लेनदेन का आरोप है। धीरज साहू के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी के लिए 80 लोगों की 9 टीमें शामिल थीं। जो लगातार पांच दिन से काम कर रही थीं।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Prices: MP और महाराष्ट्र में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, क्रूड ऑइल में हल्की तेजी