• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress distances itself from MP amid record cash haul in tax raid
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 9 दिसंबर 2023 (22:47 IST)

नोटों का पहाड़ मिलने के बाद बढ़ी धीरज साहू की मुश्किलें, क्या बोली कांग्रेस

cash found in IT raid
कांग्रेस ने पार्टी के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू से जुड़े कुछ परिसरों से बड़े पैमाने पर नकदी की बारामदगी के बाद शनिवार को कहा कि उसका साहू के कारोबार से कोई लेना-देना नहीं है, तथा इस मामले पर उन्हें ही अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
 
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि सांसद धीरज साहू के व्यवसाय से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है। सिर्फ़ वही बता सकते हैं और उन्हें यह स्पष्ट करना भी चाहिए कि कैसे आयकर अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर उनके ठिकानों से इतनी बड़ी मात्रा में नकद बरामद किया जा रहा है।
 
अधिकारियों ने बताया कि बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और उससे जुड़ी संस्थाओं के खिलाफ आयकर विभाग के छापे में अब तक भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई है। ये छापे साहू से जुड़े परिसरों में भी मारे गए हैं।
 
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को कहा कि जब्त की गई रकम 290 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है जो किसी भी एजेंसी द्वारा एक ही अभियान में बरामद किए गए काले धन का ‘अब तक का सबसे बड़ा भंडार’ होगा। इनपुट भाषा
ये भी पढ़ें
फास्ट-ट्रैक अदालतों में पॉक्सो के 2.43 लाख से अधिक मामले लंबित, 2022 में दोषसिद्धि की दर सिर्फ 3 प्रतिशत रही