गुरुवार, 30 मार्च 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. poisonous liquor made of sprit found in indore, 2 arrested
Written By
पुनः संशोधित मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023 (12:40 IST)

स्प्रिट से बनाई जा रही थी जहरीली शराब, इंदौर में 2 गिरफ्तार

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पुलिस ने स्प्रिट से जहरीली शराब बनाकर बेचने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए2 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से करीब 600 लीटर जहरीली शराब के साथ ही बड़ी तादाद में खाली बोतलें और इनके ढक्कनों के अलावा विभिन्न उपकरण जब्त किए गए हैं।
 
अपराध निरोधक शाखा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि गांधीनगर थाना क्षेत्र के एक घर पर छापा मारकर पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमित कुमार जैन और आनंद जटिया के रूप में हुई है। दोनों आरोपी स्प्रिट से अंग्रेजी और देशी किस्मों की शराब बना रहे थे जो जहरीली है।
 
पाराशर ने बताया कि अवैध तौर पर बनाई गई इस शराब को प्रचलित ब्रांडों की बोतलों में भरा जा रहा था और उन पर नकली लेबल लगाकर इंदौर शहर और आस-पास के इलाकों में बेचा जा रहा था।