शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Kidnapped the child after meeting with the relative, demanded a ransom of 4 crores
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 फ़रवरी 2023 (12:51 IST)

रिश्‍तेदार से मिल बच्‍चे को किडनैप किया, मांगी 4 करोड़ की फिरौती, पुलिस पहुंचती उसके पहले ही कर दी बच्‍चे की हत्‍या

kidnap
इंदौर, इंदौर से लगे पिगडंबर क्षेत्र में अपहरण के बाद बच्‍चे की हत्‍या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार के एक रिश्‍तेदार ने ही दूसरे आरोपी से मिलकर बच्‍चे का किडनैप करवाया और परिवार के साथ बच्‍चे को खोजने का ढोंग करता रहा। दूसरी तरफ घटना में पुलिस की एंट्री के बारे में जानकारी लगते ही दूसरे आरोपियों ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही बच्‍चे की हत्‍या कर दी।

घटना रविवार शाम पिगडंबर के माइनिंग कारोबारी और बड़े किसान परिवार के साथ हुई। उनके बेटे को दो रिश्तेदारों ने अगवा कर 4 करोड़ की फिरौती मांगी। इस कांड का सबसे दुखद पहलू यह था कि अपहरण में पुलिस की एंट्री होते ही पकड़े जाने के डर से अपहर्ता ने बच्चे की हत्‍या कर दी। अपहरण में शामिल एक अपहर्ता ने बच्चे को कैद कर रखा था, जबकि दूसरा परिजनों के साथ रहकर उसे पल-पल की खबर दे रहा था।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहले साजिश रचने वाले एक रिश्तेदार को पुलिस ने पकड़ा और फिर अपहरण करने बच्चे को ले जाने वाले दूसरे रिश्तेदार को, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। वह बच्चे को मार चुका था।

जानकारी के मुताबिक पिगडंबर के विजेंद्रसिंह चौहान और जितेंद्र सिंह चौहान बड़े किसान हैं। इनका खेतीबाड़ी के अलावा इंदौर और देवास में माइनिंग का भी काम है। जितेंद्रसिंह चौहान का छोटा बेटा 6 वर्षीय हर्ष उर्फ हरशु रिश्तेदार रितिक उर्फ नितिन उर्फ रिसिद पिता सुभाष के घर रविवार शाम रोज की तरह खेलने गया। रितिक जितेंद्र की बुआ की लड़की का लड़का है। रितिक ने हर्ष को अपने दूसरे रिश्तेदार विकास उर्फ विक्की उर्फ विक्रांत पिता अशोक को दे दिया। अशोक उसे एक अल्टो कार से सिमरोल के मेंडल के जंगल में लेकर गया। उधर रितिक जितेंद्रसिंह के परिवार के साथ घूमकर बच्चे को खोजने का ढोंग कर रहा था और विकास को फोन पर पल-पल की अपडेट दे रहा था।

रात करीब 8 बजे विकास ने जितेंद्र को फोन लगाकर 4 करोड़ की फिरौती मांगी। फोन आते ही जितेंद्र और उसका परिवार पैसों की व्यवस्था में लग गया। लेकिन इसी बीच किशनगंज टीआई को अपहरण की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर सादे कपडों में पहुंची और पूरी जानकारी ली। एसपी बिरदे भी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बच्चे की तलाश शुरू की। इस बीच पुलिस को रेलवे फाटक के पास एक फुटेज मिला, जिसमें रितिक बच्चे को ले जाता दिखा। पुलिस ने रितिक के फुटेज दिखाए तो उन्हें भरोसा नहीं हुआ। उधर बेफ्रिक रितिक अपने साथी से फोन पर बात करता रहा।

बातों ही बातों में पुलिस ने रितिक को बुलाया और फिर जब उसकी पिटाई की तो वह चंद मिनट में टूट गया और पूरी कहानी बताई। यहां तक भी पुलिस को लग रहा था कि बच्चा सुरक्षित है, लेकिन रितिक के पकड़ाने के बाद विकास ने फोन उठाना बंद कर दिया। रितिक को भी नहीं मालूम था कि विकास बच्चे को कहां लेकर जाएगा। फिर पुलिस ने जगह-जगह अल्टो की लोकेशन पता की तो पुलिस को ओंकारेश्वर में विकास की लोकेशन मिली। पुलिस ने ओंकारेश्वर थाना प्रभारी को उसके पीछे लगाया और कुछ ही देर में विकास पकड़ा गया और फिर विकास ने जो कहानी बताई उसके बाद पुलिस अफसोस के आंसू बहाने लगी।

एसपी भगवत बिरदे ने बताया कि आरोपियों ने जांच में बताया कि उनका मकसद बच्चे को सुरक्षित लाना था। इसके लिए हमने हरसंभव प्रयास किया, लेकिन विकास के पकड़ाने के बाद उसने जो बताया वह किसी सदमें से कम नहीं था। विकास ने पुलिस को बताया कि फिरौती मांगने के कुछ देर बाद ही पकड़ाने के डर के मारे मेंडल के जंगल में बच्चे को मार दिया। आरोपियों को बच्चे के परिवार की आर्थिक स्थिति पता थी। उन्हें लगा कि बच्चे को अगवा करने के बाद परिजन तुरंत 4 करोड़ दे देंगे।
edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली पर पत्नी को पीटने के कारण FIR, पहले भी रहे हैं विवादों में