शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. PM Narendra Modi laid the foundation stone of petrochemical project worth Rs 50 thousand crore in Bina Refinery
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : गुरुवार, 14 सितम्बर 2023 (15:00 IST)

PM नरेंद्र मोदी ने बीना रिफाइनरी में 50 हजार करोड़ के पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी

PM नरेंद्र मोदी ने बीना रिफाइनरी में 50 हजार करोड़ के पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी - PM Narendra Modi laid the foundation stone of petrochemical project worth Rs 50 thousand crore in Bina Refinery
मध्यप्रदेश में चुनाव की तारीखों के एलान से पहले गुरुवार को बीना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीना रिफाइनरी के विस्तार में 50 हजार करोड़ की लागत से लगने वाले पेट्रो केमिकल्स प्रोजेक्ट की आधार शिला रखी। खास बात यह रही कि प्रधानमंत्री हैलिपेड से खुली जीप में सभा स्थल पर पहुंचे। इस मौके पर जनसभा को  संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बुंदेलखंड की धरती वीरों की धरती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि  वह शिवराज सरकार का आभार करते है कि उन्होंने आप सब के बीच जाकर दर्शन करने का अवसर दिया।  

इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पूरी दुनिया में मोदी मंत्र गूंज रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से 4 लाख रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कांग्रेस ने बुंदेलखंड की हमेशा से उपेक्षा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस मध्यप्रदेश के लिए अभिशाप है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि  पेट्रो केमिकल प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश में अब तक का एक स्थान पर आया हुआ सबसे बड़ा निवेश है। रूपये 50 हजार करोड़ के इस निवेश के साथ ही एक लाख करोड़ रूपये के निवेश प्रदेश के अलग-अलग स्थान पर होंगे, जिससे 2 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। इस प्रोजेक्ट से प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष रूप से 2.15 लाख और शेष 2 लाख को मिलाकर 4 लाख 15 हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

चुनाव में मोदी का चेहरा-मध्यप्रदेश में भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के चेहरे को आगे रखकर लड़ रही है। भाजपा ने अपनी चुनावी थीम मोदी के मन में एमपी हैं और एमपी के मन में मोदी रखी हैं। भाजपा के मुताबिक नरेंद्र मोदी देश के इकलौते ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो पीएम रहते हुए मध्यप्रदेश में 30 से ज्यादा बार आ चुके हैं। चुनावी साल में प्रधानमंत्री 2023 में पांच बार मध्यप्रदेश आ चुके हैं।