गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. khalistani gurpatwant singh pannu threatened top leaders of india including pm modi amit shah
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 सितम्बर 2023 (19:24 IST)

PM मोदी ने ट्रूडो के सामने उठाया था खालिस्तान का मुद्दा, गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी- हम आ रहे हैं... NIA-IB ने जारी किया Dossier

PM मोदी ने ट्रूडो के सामने उठाया था खालिस्तान का मुद्दा, गुरपतवंत सिंह पन्नू  की धमकी- हम आ रहे हैं... NIA-IB  ने जारी किया Dossier - khalistani gurpatwant singh pannu threatened top leaders of india including pm modi amit shah
Khalistan Gurpatwant Singh Pannu : मोदी सरकार ने एक बार फिर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की राष्ट्रीय राजधानी की यात्रा के दौरान कनाडा में खालिस्तान का मुद्दा उठाया था। उसी समय वैंकूवर में गुरु नानक सिंह गुरुद्वारा में एक खालिस्तानी जनमत संग्रह का आयोजन किया गया। 10 सितंबर को कनाडा में हुई सभा में अमेरिका स्थित प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) संगठन के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नून ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री जयशंकर समेत अन्य शीर्ष नेताओं के खिलाफ धमकियां जारी कीं। 

पन्नू वीडियो में यह कह रहा है कि यह उन लोगों के लिए एक संदेश है जिन्होंने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की। हम आपकी गंभीर मौत का आह्वान कर रहे हैं...मोदी, जयशंकर, (अजीत) डोभाल, (अमित) शाह, हम आपके लिए आ रहे हैं।

लगभग 5,000 से 7,000 लोगों की मौजूदगी वाले इस कार्यक्रम में गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया और देश को "बाल्कनाइजिंग" करने की बात कही। जी20 शिखर सम्मेलन के समय पीएम जस्टिन ट्रूडो के साथ बातचीत में पीएम नरेंद्र मोदी ने कनाडा में चरमपंथी तत्वों की भारत विरोधी गतिविधियों के बारे में चिंता जताई थी।

NIA और IB ने कसा शिकंजा : वॉन्टेड SJF चीफ़ गुरपतवंत सिंह पन्नू पर NIA और IB ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। NIA और IB ने पन्नू के खिलाफ डॉसियर तैयार किया है, इसे लेकर NIA की टीम UK, US और कनाडा से संपर्क करेगी।

डॉसियर के साथ टीम अगले महीने अमेरिका ब्रिटेन और कनाडा का दौरा कर सकती है। मीडिया खबरों के मुताबिक पन्नू पर पंजाब को अस्थिर करने और पंजाब में खालिस्तान रेफरेंडम चलाने के चलते MHA ने पहले ही SFJ को प्रतिबंधित संगठन की सूची में डाला हुआ है। Edited by:  Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
56,000 कम कीमत पर लॉन्च हुई Honda की धमाकेदार बाइक, जानिए कीमत और फीचर्स