मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023
  4. PM Modi to visit Madhya Pradesh and Chhattisgarh on Thursday
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 13 सितम्बर 2023 (12:15 IST)

पीएम मोदी गुरुवार को एमपी और छत्तीसगढ़ के चुनावी दौरे पर, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

पीएम मोदी गुरुवार को एमपी और छत्तीसगढ़ के चुनावी दौरे पर, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास - PM Modi to visit Madhya Pradesh and Chhattisgarh on Thursday
Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) गुरुवार को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। इस दौरान वह दोनों चुनावी राज्यों में 57 हजार करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मोदी जहां बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल परिसर सहित 50,700 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं और राज्यभर में 10 नई औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, वहीं छत्तीसगढ़ में वे रेल क्षेत्र की कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
 
पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल परिसर नर्मदापुरम् में 'बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र' और रतलाम में मेगा औद्योगिक पार्क की आधारशिला रखेंगे।
 
पीएमओ के अनुसार इंदौर में प्रधानमंत्री 2 आईटी पार्क और राज्यभर में 6 नए औद्योगिक पार्क की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद वे छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएमओ के मुताबिक छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री लगभग 6,350 करोड़ रुपए की कई महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। उसने बताया कि मोदी छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में 'क्रिटिकल केयर ब्लॉक' की आधारशिला भी रखेंगे और 1 लाख सिकल सेल परामर्श कार्ड वितरित करेंगे।
 
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समक्ष अपनी सरकार बचाने की चुनौती है, वहीं छत्तीसगढ़ में उसकी कोशिश कांग्रेस को सत्ता से हटाकर फिर से अपनी सरकार बनाने की होगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
MP में कांग्रेस के उम्मीदवारों पर दिल्ली में अंंतिम दौर की चर्चा, इन 90 उम्मीदवारों के टिकट लगभग फाइनल