• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Open obscenity on highway, BJP leader Dhakad gets bail, woman still absconding
Last Modified: सोमवार, 26 मई 2025 (22:40 IST)

हाईवे पर खुलेआम रंगरेलियां, भाजपा नेता धाकड़ को मिली जमानत, महिला अब भी फरार

manohar dhakad
BJP leader Manohar Lal Dhakad gets bail: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर महिला के साथ खुलेआम रंगरेलियां मनाने वाले भाजपा नेता मनोहर लाल धाकड़ को कोर्ट ने जमानत दे दी है। धाकड़ का महिला के साथ वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने रविवार को उन्हें गिरफ्तार किया था। कहा तो यह भी जा रहा है कि बड़े नेताओं के दबाव में धाकड़ ने खुद सरेंडर किया था। इस पूरे मामले में ब्लैकमेलिंग की बात भी सामने आ रही है। 
 
पुलिस को वीडियो वायरल करने वालों की तलाश : जानकारी के मुताबिक धाकड़ ने भाजपा के बड़े नेताओं के दबाव में रविवार को सरेंडर किया था। क्योंकि भाजपा के बड़े नेताओं के साथ उनके फोटो भी वायरल हो रहे थे। इस बीच, पुलिस को अब इस मामले में वीडियो वायरल करने वाले कर्मचारियों की तलाश है। वीडियो के आधार पर धाकड़ को ब्लैकमेल किया जा रहा था। भाजपा नेता से वीडियो वायरल नहीं करने के लिए एक लाख रुपए की मांग की गई थी। जब रुपए नहीं मिले तो उनका वीडियो वायरल कर दिया गया। देखते ही देखते यह वीडियो पूरे देश में सुर्खी बन गया। ALSO READ: सेक्‍स हाईवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?
 
मनोहर धाकड़ उज्जैन में रजिस्टर्ड धाकड़ महासभा का राष्ट्रीय महामंत्री भी था। हालांकि वीडियो वायरल होते ही संगठन ने उन्हें पद से हटा दिया। दूसरी ओर, भाजपा ने मनोहर लाल धाकड़ से यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि वह ऑनलाइन सदस्य है। हालांकि धाकड़ की पत्नी ने भाजपा का जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।  ALSO READ: सेक्स हाईवे के धाकड़ का तीसरा वीडियो आया, ब्लैकमेल का गंदा खेल, टोल वालों से हो रही थी डील
 
कहां है वीडियो में दिखी महिला? : बताया जा रहा है कि धाकड़ के साथ जो महिला आपत्तिजनक हालत में देखी गई थी, वह फिलहाल फरार है। महिला सरकारी स्कूल की शिक्षिका बताई जा रही है। यह कहा जा रहा है कि वह मंदसौर में रहती है और पास के गांव में पढ़ाने जाती है। पुलिस ने भी महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। यह भी कहा जा रहा है कि महिला धाकड़ की पुरानी प्रेमिका है। वीडियो में धाकड़ और महिला हाईवे पर ही आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं। यह वीडियो 13 मई का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रही सफेद कार भी मनोहर लाल धाकड़ के नाम से ही रजिस्टर्ड है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala