Bhopal: निजी कॉलेज की 3 लड़कियों से रेप, ब्लैकमेलिंग के आरोप में 2 गिरफ्तार
3 girls from a private college were raped in Bhopal: मध्यप्रदेश के भोपाल में एक निजी कॉलेज की 3 लड़कियों के साथ कथित तौर पर बलात्कार और ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पहचान छिपाकर लड़कियों से दोस्ती की और उनके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। भोपाल के पुलिस आयुक्त एच.सी. मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने इस अपराध के सिलसिले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और इसकी जांच के लिए पुलिस की एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है।
ALSO READ: बलात्कारी बाबा बजिंदर सिंह को उम्रकैद, जानिए कौन है यह चमत्कारी और स्वयंभू प्रोफेट
फरार तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी : उन्होंने कहा कि फरार तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। अधिकारी ने बताया कि तीनों के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम एवं मध्यप्रदेश धर्म स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों में से एक फरहान अली उर्फ फराज कॉलेज का पूर्व छात्र है और उसने 2 साल पहले अपनी पहचान छिपाकर एक लड़की से दोस्ती की थी, जब वह नाबालिग थी।
ALSO READ: मप्र : 6 वर्षीय बच्ची से बलात्कार और हत्या के दोषी को फांसी की सजा
सहेलियों का भी यौन-शोषण किया : यह घटना 18 अप्रैल को तब प्रकाश में आई, जब पहली पीड़िता ने बाग सेवनिया पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे अपने दोस्तों से अपनी सहेलियों को मिलवाने के लिए मजबूर किया तथा उन्होंने उनका यौन शोषण किया तथा उन्हें ब्लैकमेल किया। जांचकर्ताओं के करीबी सूत्रों के अनुसार जांच आगे बढ़ने पर पीड़ितों और आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta