मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rapist Baba Bajinder Singh sentenced to life imprisonment, know who is this miraculous self-proclaimed prophet
Last Updated :चंडीगढ़ , मंगलवार, 1 अप्रैल 2025 (13:57 IST)

बलात्कारी बाबा बजिंदर सिंह को उम्रकैद, जानिए कौन है यह चमत्कारी और स्वयंभू प्रोफेट

हत्या के मामले में भी उम्रकैद की सजा काट चुका है बजिंदर सिंह

Self proclaimed prophet Bajinder Singh
Self proclaimed prophet Bajinder Singh: पंजाब के मोहाली की एक अदालत ने स्वयंभू पादरी बजिंदर सिंह को बलात्कार के एक मामले में मंगलवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (ADSJ) विक्रांत कुमार की अदालत ने यह फैसला सुनाया। जज ने सजा का ऐलान करते हुए कहा कि एक धार्मिक नेता के रूप में खुद को पेश करने वाला व्यक्ति इस तरह का जघन्य अपराध नहीं कर सकता, खासकर उन लोगों के खिलाफ जो उस पर आस्था रखते हैं। 
 
बजिन्दर को 28 मार्च को भारतीय दंड संहिता की धाराओं 376 (बलात्कार), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने की सजा) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत दोषी ठहराया गया। यह मामला 2018 में जीरकपुर थाने में एक महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था। मंगलवार को फैसला सुनाए जाने से पहले अदालत परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। मंगलवार को फैसला सुनाए जाने से पहले अदालत परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। हालांकि कोर्ट ने मामले में सह-आरोपी बनाए गए 5 अन्य आरोपियों को बरी कर दिया था। 
 
क्या थी महिला की शिकायत : महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि बजिंदर ने उसे विदेश भेजने का लालच देकर अपने मोहाली के सेक्टर 63 स्थित आवास पर बुलाया और वहां उसके साथ बलात्कार किया। आरोपी ने इस घटना का एक अश्लील वीडियो भी बनाया और उसे वायरल करने की भी धमकी दी। पीड़िता ने डर के मारे चुप रही, लेकिन फिर उसने हिम्मत जुटाई और अप्रैल 2018 में जीरकपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की। हाल ही में, 28 फरवरी, 2025 को भी बजिंदर के खिलाफ पंजाब पुलिस ने कपूरथला में एक 21 वर्षीय महिला की शिकायत के बाद यौन उत्पीड़न, पीछा करने और आपराधिक धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया। यह महिला प्रबजिंदर के मंत्रालय में स्वयंसेवक थी। वहां वह लगभग 6 साल रही।
 
कौन है बजिंदर सिंह : 42 वर्षीय बजिंदर सिंह मूलत: हरियाणा के यमुनानगर जिले का रहने वाला है। हिंदू जाट परिवार से ताल्लुक रखने वाला बजिंदर 2000 के दशक में हत्या के एक मामले में जेल भी गया था। बताया जाता है कि जेल में उसकी मुलाकात नेपाली कैदी पादरी शंकर बहादुर से हुई। उससे मुलाकात के बाद सिंह धर्म परिवर्तन कर ईसाई बन गया। 2012 में जेल से बाहर आने के बाद बजिंदर ने चमत्कारी उपचार और प्रार्थना सभाएं करने लगा।
 
चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विजडम की स्थापना : बजिंदर ने चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विजडम की स्थापना की। उसकी सभाओं में भीड़ भी जुटने लगी। प्रोफेट बजिंदर सिंह के नाम से उसका यूट्‍यूब चैनल भी है। चैनल के 3.70 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। उसकी सभाओं में लोग अपनी बीमारियों से मुक्ति पाने के लिए आते थे। दिल्ली के एक परिवार ने 2022 में इस स्वयंभू प्रोफेट पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। परिवार का कहना था कि बजिंदर ने उनकी बेटी की बीमारी के इलाज के लिए उनसे पैसे लिए थे, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
ये भी पढ़ें
MP के 19 धार्मिक नगरों में आज से बंद हुई शराब की दुकानें, उज्जैन के काल भैरव मंदिर के सामने पुलिस की चेकिंग