बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mumbai police reached Kunal Kamras house, he did not present himself at the police station
Last Modified: सोमवार, 31 मार्च 2025 (21:23 IST)

कुणाल कामरा के घर पहुंची मुंबई पुलिस, नहीं हुए थाने में पेश

कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

Comedian Kunal Kamra
Comedian Kunal Kamra News: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में उनके खिलाफ दर्ज मामले के सिलसिले में सोमवार को खार पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए। इस बीच, पुलिस की एक टीम यह पता लगाने के लिए कामरा के माहिम स्थित घर पहुंची कि वह मामले के सिलसिले में पेश होंगे या नहीं।
 
एक अधिकारी ने बताया कि कामरा को सोमवार को खार पुलिस के समक्ष पेश होना था। उन्होंने कहा कि यह दूसरी बार है, जब उन्हें तलब किया गया था। अधिकारी के मुताबिक, खार पुलिस की एक टीम माहिम में कामरा के घर गई, जहां उनका परिवार रहता है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह मामले के सिलसिले में पेश होंगे या नहीं। चूंकि, वह पेश नहीं हुए, इसलिए आगे की कार्रवाई पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा। ALSO READ: संजय राउत ने की केंद्र सरकार से मांग, कुणाल कामरा को भी सुरक्षा मुहैया कराई जाए
 
इस शर्त पर मिली थी ‍अग्रिम जमानत : उन्होंने बताया कि कामरा को पेशी के लिए पहला नोटिस पिछले हफ्ते जारी किया गया था और पुलिस ने सात दिन का समय देने का उनका अनुरोध ठुकरा दिया था। मद्रास उच्च न्यायालय ने 28 मार्च को कामरा को इस शर्त पर अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी थी कि उन्हें तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के वनूर में न्यायिक मजिस्ट्रेट की संतुष्टि के लिए मुचलका देना होगा। ALSO READ: Indore में कुणाल कामरा के पोस्‍टर शौचालय में लगाए, शिव सैनिकों ने कहा मध्यप्रदेश में घुसने नहीं देंगे
 
खार पुलिस थाने में दर्ज है मामला : कामरा ने दलील दी थी कि वह 2021 में मुंबई से तमिलनाडु चले गए थे और तब से सामान्यत: उसी राज्य (तमिलनाडु) के निवासी हैं तथा उन्हें मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने की आशंका है। पिछले हफ्ते नासिक ग्रामीण, जलगांव और नासिक (नंदगांव) थाने में कामरा के खिलाफ दर्ज तीन प्राथमिकियों को खार पुलिस थाने में स्थानांतरित कर दिया गया था, जहां शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर उनके खिलाफ पहले से ही मामला दर्ज है। ALSO READ: एकनाथ शिंदे बोले, कामरा का कटाक्ष सुपारी लेकर किसी के खिलाफ बोलने जैसा
 
कामरा ने अपने एक शो में एक ‘पैरोडी’ गाई थी, जिसमें शिवसेना में विभाजन के लिए शिंदे पर कटाक्ष किया गया था और उन्हें ‘गद्दार’ बताया था। यह शो खार के एक होटल में स्थित स्टूडियो में आयोजित किया गया था। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने 23 मार्च को उक्त होटल और स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी।
 
शिवसेना के तरीके से होगा स्वागत : शिवसेना पदाधिकारी राहुल कनाल ने कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री शिंदे के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करके राजनीतिक विवाद पैदा करने वाले हास्य कलाकार कुणाल कामरा के मुंबई आने पर ‘शिवसेना के तरीके से’ स्वागत किया जाएगा। कामरा की प्रस्तुति के बाद उस स्टूडियो में तोड़फोड़ करने के मामले में कनाल और 11 अन्य शिवसेना कार्यकर्ताओं को 23 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। उपमुख्यमंत्री शिंदे शिवसेना के अध्यक्ष भी हैं।
 
कनाल ने कहा कि पार्टी ने मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) के तहत कामरा के खिलाफ जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि कुणाल कामरा जब मुंबई आता है तो उसका शिवसेना के तरीके से स्वागत किया जाएगा। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
ये भी पढ़ें
त्रासदी बयां करती भूकंप की तस्वीरें, म्यांमार में मृतक संख्‍या 2000 के पार