• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Kunal Kamra posters were put up in toilets in Indore
Last Updated : बुधवार, 26 मार्च 2025 (19:20 IST)

Indore में कुणाल कामरा के पोस्‍टर शौचालय में लगाए, शिव सैनिकों ने कहा मध्यप्रदेश में घुसने नहीं देंगे

Indore में कुणाल कामरा के पोस्‍टर शौचालय में लगाए, शिव सैनिकों ने कहा मध्यप्रदेश में घुसने नहीं देंगे - Kunal Kamra posters were put up in toilets in Indore
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने जिस तरह से एकनाथ शिंदे को लेकर तंज किया जिसके बाद यह सारा विवाद उठा उसके बाद अब इंदौर में भी कुणाल कामरा का विरोध होने लगा है। बता दें कि महाराष्ट्र में कुणाल कामरा के खिलाफ जमकर प्रदर्शन हो रहे हैं। महाराष्ट्र के बाद अब इंदौर में भी एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने इंदौर के एक शौचालय में कॉमेडियन कामरा का पोस्टर लगाकर विरोध किया।

यह है पूरा मामला : दरअसल, मुबंई में आयोजित एक शो में कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बिना नाम लिए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया था। जिसके बाद से शिवसेना के कार्यकर्ताओं में जमकर बवाल किया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने जहां शो का आयोजन हुआ था, वहां जाकर जमकर तोड़फोड़ की। वहीं मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महाराष्ट्र में कुणाल कामरा के खिलाफ एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

मुंह काला कर के घुमाएंगे : इंदौर में एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कामरा का पोस्टर इंदौर के एक सुलभ शौचालय में लगा दिया। साथ ही कार्यकर्ताओं ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि इंदौर या मध्य प्रदेश में कहीं पर भी किसी भी इवेंट कंपनी ने कुणाल कामरा का कार्यक्रम आयोजित किया और कुणाल कामरा इंदौर आया तो उसका मुंह काला कर घुमाया जाएगा। एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के मध्य प्रदेश अध्यक्ष अनुराग सोनार का कहना है कि 'इंदौर में भी इसी तरह से प्रदर्शन जारी रहेगा। शिवसेना के कार्यकर्ता अपने तरीके से कुणाल कामरा के खिलाफ अलग-अलग जगह पर विरोध प्रदर्शन करेगी।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
Kia EV6 Facelift : 663km की रेंज, अल्ट्राफास्ट चार्जिंग टेक्निक, कीमत 65.90 लाख रुपए, जानिए और क्या है खास