गुरुवार, 27 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Comedian Kunal Kamra case
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 27 मार्च 2025 (00:14 IST)

कुणाल कामरा ने टी-सीरीज पर साधा निशाना, लगाया यह आरोप...

Kunal Kamra
Kunal Kamra case : कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बॉलीवुड स्टूडियो टी-सीरीज की बुधवार को आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि उनके स्टैंड-अप स्पेशल नया भारत के लिए यूट्यूब पर कॉपीराइट उल्लंघन के लिए आपत्ति दर्ज कराई गई है। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधे जाने वाले चुटकुलों को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। कामरा ने बुधवार को कॉमेडी स्पेशल से एक नया वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी नीतियों की आलोचना करने के लिए मिस्टर इंडिया से हवा हवाई की पैरोडी की।
 
अनिल कपूर और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी पर फिल्माए गए मिस्टर इंडिया के गाने टी-सीरीज लेबल के हैं। कामरा ने यूट्यूब का एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किया, जिसमें दिखाया गया है कि उनका नया वीडियो नया भारत कॉपीराइट प्रतिबंध के कारण ब्लॉक कर दिया गया है और इसलिए दर्शकों को दिखाई नहीं दे रहा है। कॉपीराइट दावों के कारण, वीडियो से राजस्व भी नहीं मिल पाएगा।
कॉमेडियन कामरा (36) ने कहा, हैलो टी-सीरीज, पिट्ठू बनना बंद करो। पैरोडी और व्यंग्य कानूनी रूप से उचित उपयोग के अंतर्गत आते हैं। मैंने गीत के बोल या मूल वाद्य का उपयोग नहीं किया है। यदि आप इस वीडियो को हटाते हैं तो हर कवर गीत/नृत्य वीडियो को हटाया जा सकता है। क्रिएटर कृपया इस पर ध्यान दें।
 
उन्होंने कहा, भारत में प्रत्‍येक एकाधिकार, माफिया से कम नहीं है, इसलिए कृपया इसे हटाए जाने से पहले इसे देखें/डाउनलोड करें। आपकी जानकारी के लिए- टी-सीरीज, मैं तमिलनाडु में रहता हूं। टी-सीरीज के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, कुणाल कामरा ने गाने में अंतर्निहित ‘म्युजिकल वर्क’ के उपयोग के लिए कोई प्राधिकार या स्वीकृति नहीं ली है, इसलिए रचना अधिकारों के उल्लंघन के लिए सामग्री को ब्लॉक कर दिया गया है।
‘म्युजिकल वर्क’ किसी गीत की अंतर्निहित रचना को संदर्भित करता है, जिसमें राग, बोल आदि शामिल होते हैं। नया भारत को यूट्यूब पर पर 67 लाख ‘व्यूज’ मिले हैं। इसमें शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विभाजन सहित महाराष्ट्र में हाल के राजनीतिक घटनाक्रमों के बारे में भी चुटकुले बनाए गए हैं।
 
रविवार की रात शिवसेना के सदस्यों ने खार स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की थी, जहां कामरा का शो हुआ था, साथ ही उस होटल में भी तोड़फोड़ की थी जिसके परिसर में यह क्लब स्थित है। कामरा ने कहा है कि वह वीडियो में की गई अपनी टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगेंगे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour