मंगलवार, 25 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Kunal Kamra threatened with blackening of face
Last Updated : मंगलवार, 25 मार्च 2025 (21:27 IST)

MP: शौचालय के बाहर लगाई कामरा की तस्वीर, मुंह काला करने की दी धमकी

MP: शौचालय के बाहर लगाई कामरा की तस्वीर, मुंह काला करने की दी धमकी - Kunal Kamra threatened with blackening of face
Kunal Kamra threatened with blackening his face: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) की विवादास्पद टिप्पणियों का विरोध करते हुए मंगलवार को यहां शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने इंदौर के एक सार्वजनिक शौचालय के बाहर 36 वर्षीय इन हास्य कलाकार की तस्वीर लगा दी।ALSO READ: एकनाथ शिंदे बोले, कामरा का कटाक्ष सुपारी लेकर किसी के खिलाफ बोलने जैसा
 
मुंह काला करके उन्हें सड़कों पर घुमाएंगे: विरोध प्रदर्शन के दौरान शिवसेना की युवा इकाई के एक पदाधिकारी ने धमकी भी दी कि अगर कामरा मध्यप्रदेश आते हैं तो उनका मुंह काला करके उन्हें सड़कों पर घुमाया जाएगा। चश्मदीदों ने बताया कि शिवसेना के युवा कार्यकर्ताओं ने यहां बंगाली चौराहे पर एक सार्वजनिक शौचालय के बाहर कामरा की तस्वीर लगा दी और उनके खिलाफ नारेबाजी की।ALSO READ: एकनाथ शिंदे से माफी नहीं मांगेंगे कुणाल कामरा, क्यों लिया अजित पवार का नाम?
 
शिवसेना की युवा शाखा युवा सेना की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष अनुराग सोनार ने कहा कि कामरा कॉमेडी के नाम पर समाज में गंदगी परोसते हैं। उनकी इस गंदी मानसिकता पर विरोध जताने के लिए हमने सार्वजनिक शौचालय के बाहर उनकी तस्वीर लगा दी है। सोनार ने यह भी कहा कि अगर कामरा मध्यप्रदेश आते हैं तो शिवसेना कार्यकर्ता उनका मुंह काला करके उन्हें सड़कों पर घुमाएंगे।(भाषा)ALSO READ: कुणाल कामरा एकनाथ शिंदे मामले में नहीं थमा बवाल, क्या बोलीं कंगना रनौत?
 
Edited by: Ravindra Gupta