महाराष्ट्र सरकार का बंटाढार करके लौटेंगे कमलनाथ, पर्यवेक्षक बनाए जाने पर वीडी शर्मा का तंज
भोपाल। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच मध्यप्रदेश की सियासत भी गर्मा गई है। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन महा विकास अघाड़ी के प्रमुख घटक दल कांग्रेस में संभावित किसी टूट को रोकने के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को पार्टी ने पर्यवेक्षक बनाया है। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कमलनाथ को महाराष्ट्र में पार्टी विधायकों को एकजुट रखने की जिम्मेदारी सौंपी है।
वहीं कमलनाथ को महाराष्ट्र में पर्यवेक्षक बनाए जाने पर भाजपा ने तंज कसा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ को सौंपी गई जिम्मेदारी पर तंज कसते हुए कहा कि समाचारों में देख रहा था महाराष्ट्र में उलटफेर चल रहा है औऱ वहां कमलनाथ को ऑब्जर्वर बनाकर भेजा है।
वीडी शर्मा ने आगे कहा कि ऐसे में जब मध्यप्रदेश का कोई विधायक कमलनाथ की सुनता नहीं है और मध्यप्रदेश के विधायक भाग जाते हैं ऐसे में मिस्टर बंटाढार-2 महाराष्ट्र के अंदर भी बंटाधार करके लौटेंगे।