गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Yoga Day: Yoga routine craze, engaged in internal yoga business of trance
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 जून 2022 (18:13 IST)

Yoga Day: योग की ऐसी दीवानगी, ट्रेन के अंदर ही योग करने लगे यात्री

Yoga Day
अपने आप को फिट रखने और एनर्जी के लिए आजकल लोग योग करते हैं। लेकिन योग दिवस के दिन कुछ लोगों ने जमकर योग के प्रति अपनी दीवानगी जाहिर की। दरअसल मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।

इस खास मौके पर लोग योग कर रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर बहुत ही तेजी से वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि कुछ यात्री ट्रेन के अंदर ही योग कर रहे हैं। योग करके वो एक ख़ास संदेश दे रहे हैं। इस फोटो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स कमेंट और शेयर कर रहे हैं।

वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे यात्री ट्रेन के अंदर ही योग कर रहे हैं। इन फोटो को पश्चिम रेलवे ने शेयर की है। इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा है- Western Railway के सहयोग से यात्रियों ने मुंबई ट्रेन के अंदर में ही योग किया। लोगों को हम ख़ास संदेश देना चाह रहे हैं। योग के जरिए हम अपने शरीर को बेहतरीन बना सकते हैं।
इन तस्वीरों को सोशल मीडिया के ट्विटर प्लेटफॉर्म पर शेयर की गई है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लोगों को ये बहुत ही खास संदेश मिला है। भारतीय रेल ने यात्रियों को जागरुक करने के लिए इस तरह का कैंपेन किया है।