शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Journalist of MP, book on journalist, Bicchde kai bari bari,
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021 (13:34 IST)

पत्रकारों को समर्पित ‘बिछड़े कई बारी-बारी’ पुस्‍तक का सीएम शि‍वराज करेंगे विमोचन

Journalist of MP
कोरोना काल की त्रासदी में बि‍छड़े पत्रकारों के योगदान पर है पुस्‍तक

मध्‍यप्रदेश में पिछले दिनों कोरोना महामारी ने कई परिवारों को बर्बाद किया। इसमें सबसे ज्‍यादा त्रासदी उन परिवारों ने झेली जिनके अपने रिश्‍तेदार पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते थे। रिपोर्ट‍िंग और ऑफिस में डेस्‍क पर काम करने वाले कई पत्रकारों को कोरोना ने हमसे छीन लिया।

इस त्रासदी में इंदौर, भोपाल समेत प्रदेश के कई शहरों में पत्रकारिता में सक्र‍िय पत्रकारों की असमय मौतें हो गईं। कोरोना के दौरान करीब 100 पत्रकारों का निधन हो चुका है। इन्‍हीं पत्रकार साथि‍यों के पत्रकारिता में योगदान को लेकर वरिष्‍ठ पत्रकार देव श्रीमाली एक पुस्‍तक तैयार की है, जिसका शीर्षक है ‘बिछड़े कई बारी- बारी’

पत्रकारों को समर्पित इस किताब का विमोचन 20 दिसंबर को भोपाल में मुख्‍यमंत्री शि‍वराज सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा।

यह आयोजन दोपहर 12 बजे भोपाल में मानसरोवर सभागार में होगा। इस आयोजन की अध्‍यक्षता मप्र विधानसभा स्‍पीकर गि‍रीश गौतम करेंगे। गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा और नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष कमलनाथ विशि‍ष्‍ट अतिथि‍ होंगे।
ये भी पढ़ें
क्‍या Global Warming के कारण मुंबई में बदल जाएगी काम की शिफ्ट, क्‍या कहती है ये नई रिसर्च?