इंदौर में नया आईटी पार्क बनाएगी मप्र सरकार
इंदौर। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कम्पनियों को निवेश के लिए आकर्षित करने के मकसद से मध्यप्रदेश सरकार सूबे की आर्थिक राजधानी इंदौर में 47 करोड़ रुपए की लागत से नया आईटी पार्क विकसित करने की योजना पर काम कर रही है।
प्रदेश के उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रविवार को यहां अपने विभागीय अधिकारियों की बैठक में कहा कि इंदौर में चल रहे क्रिस्टल आईटी पार्क के पास ढाई एकड़ क्षेत्र में 47 करोड़ रुपए की लागत से नया आईटी पार्क विकसित किया जाएगा।
शुक्ल ने बताया कि नये आईटी पार्क में करीब दो लाख वर्ग फुट एरिया में भवन बनाया जाएगा, जहां आईटी कम्पनियों को जगह आवंटित की जाएगी। क्रिस्टल आईटी पार्क को प्रदेश सरकार के औद्योगिक केंद्र विकास निगम (एकेवीएन) ने विकसित किया है। यह प्रदेश में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र का पहला विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) है। (भाषा)