फ्लाइंग किस को लेकर राहुल गांधी की शिकायत पर बिफरीं IAS अफसर शैलबाला मार्टिन
भोपाल। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लोकसभा में कथित तौर पर फ्लाइंग किस करने के मामले को लेकर अब सियासी बवाल खड़ा हो गया है। NDA की महिला सांसदों ने राहुल गांधी के फ्लाइंग किस पर आपत्ति जताते हुए लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखा है।
सत्ता पक्ष की महिला सांसदों की ओर से लोकसभा स्पीकर को लिखे पत्र को लेकर मध्यप्रदेश कैडर की 2009 बैच की IAS अफसर शैलबाला मार्टिन ने तंज कसा है। IAS अफसर शैलबाला मार्टिन ने केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के साथ राहुल की शिकायत करने वाले 22 महिला सांसदों को ओर लोकसभा स्पीकर को लिखे पत्र को ट्वीट करते हुए लिखा कि “जरा सोचिए मणिपुर की महिलाओं को कैसा महसूस हुआ होगा”?
गौरतलब है कि सामान्य प्रशासन विभाग में अपर सचिव के पद पर पदस्थ IAS अधिकारी शैलबाला मार्टिन पिछले काफी दिनों से मणिपुर की घटना को लेकर काफी मुखर नजर आती है। मणिपुर में महिलाओं से हैवानियत के वायरव वीडियो को लेकर भी शैलबाला मार्टिन ने सोशल मीडिया पर काफी लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी थी। वहीं अब शैलबाला मार्टिन के ट्वीट को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
क्या है पूरा मामला?- बुधवार को संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस में शामिल हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर अपने भाषण के बाद सदन में कथित तौर पर फ्लाइंग किस करने का आरोप है। राहुल गांधी के कथित तौर पर फ्लाइंग किस करने को लेकर सदन में केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने उठाते हुए अभद्र इशारा करने का आरोप लगाया। वहीं भाजपा की महिला सांसदों ने राहुल गांधी पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए स्पीकर को एक शिकायती पत्र सौंपा है, जिस पर 22 सांसदों के हस्ताक्षर भी हैं। भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे ने कहा कि ऐसा आचरण पहले कभी नहीं देखा गया।