मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Husband sets fire to wife by pouring petrol on Bhopal
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 जुलाई 2022 (14:47 IST)

भोपाल में पति ने पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगाई, हालत स्थिर

भोपाल में पति ने पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगाई, हालत स्थिर - Husband sets fire to wife by pouring petrol on Bhopal
भोपाल (मप्र)। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर कथित तौर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। घटना में महिला झुलस गई है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
 
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रामस्नेही मिश्रा ने बताया कि यह घटना शहर के कोतवाली पुलिस थाना इलाके कबीर वाली मस्जिद के पास बुधवार दोपहर को हुई। उन्होंने बताया कि रईस खान के खिलाफ अपनी पत्नी मुस्कान (22) को आग लगाने के आरोप में यहां कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। मिश्रा ने बताया कि आरोपी राजस्थान का रहने वाला है और घटना के बाद मौके से फरार हो गया है। उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
 
उन्होंने बताया कि मुस्कान की शादी 3 साल पहले हुई थी और शुरू से ही उसका पति दहेज की मांग को लेकर मुस्कान को परेशान करता था जिसके कारण करीब 8 महीने पहले वह भोपाल आ गई थी और यहां एक केंद्र में बुजुर्गों की देखभाल का काम करती थी।
 
मिश्रा ने बताया कि पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार जब वह किसी काम से घर से बाहर थी तो उसे रास्ते में रईस मिल गया और उससे साथ चलने के लिए कहने लगा। उन्होंने कहा कि शिकायत के अनुसार जब महिला ने उसके साथ जाने से इंकार किया तो उसके पति ने पेट्रोल से भरी बोतल जेब से निकालकर उसके सिर पर पेट्रोल डाल दिया और लाइटर से आग लगा दी।
 
मिश्रा ने बताया कि सड़क से गुजर रहे लोगों ने पानी डालकर आग बुझाई और महिला को बचाया। उन्होंने कहा कि हालांकि तब तक मुस्कान 5 से 7 प्रतिशत जल गई थी। उसकी हालत खतरे से बाहर है और हमीदिया अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें
जुबैर की जमानत याचिका खारिज, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा