भोपाल में सतपुड़ा भवन में भीषण आग, हेल्थ समेत कई विभागों केे महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक
भोपाल। राजधानी भोपाल में मंत्रालय के ठीक सामने स्थित सतपुड़ा भवन में भीषण आग लग गई है। शाम करीब 4.30 बजे सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल से लगी आग देखते ही देखते छठी मंजिल तक पहुंच गई। आग की भीषणता का अंदाजा बिल्डिंग से उठने वाली लपटों को देखकर लगाया जा सकता है। आग उस वक्त लगी जब बिल्डिंग में बड़ी संख्या में कर्मचारी और अफसर मौजूद थे। आग की भीषणता को देखते हुए पूरी बिल्डिंग को खाली कराया गया।
आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को आग पर काबू पाने के लिए घंटो मशक्कत करनी पड़ी। सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल पर अनुसूचित जनजाति क्षेत्रीय विकास योजना का दफ्तर और चौथी मंजिल पर स्वास्थ्य संचालनालय का दफ्तर था। आग से दोनों ही मंजिलों पर स्थित दफ्तर में रखे बड़ी संख्या में दस्तावेज और कंप्यूटर उपकरण जलकर खाक हो गए है। आग किन कारणों से लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। प्रारंभिक जानकारी में आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है।
आग की भीषणता को देखते हुए मंत्रालय जाने वाली मेन सड़क से ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है। आज सप्ताह का पहला दिन होने के चलते पूरे इलाके में बड़ी संख्या में कर्मचारी और आम लोगों मौजूद थे।