दरअसल, विमान खरीदने के लिए पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार ने इस विमान सौदे को मंजूरी दी थी। कमलनाथ भले ही ही इस विमान में उड़ान नहीं भर पाए, लेकिन जल्द ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस नए और अत्याधुनिक विमान में उड़ान भरेंगे।
जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश सरकार ने पुराना विमान गुजरात की एक कंपनी को 8 करोड़ में बेचकर यह नया विमान खरीदा है। यह नया विमान भोपाल के स्टेट हैंगर में पहुंच भी गया है।
