गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Heavy rains in Madhya pradesh, Bhopal and Indore
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शनिवार, 22 अगस्त 2020 (15:38 IST)

भारी बारिश से भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत कई जिलों में बिगड़े हालात, शिवराज की अपील, नदियों और झरने के किनारे नहीं जाएं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की आपात समीक्षा बैठक

भारी बारिश से भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत कई जिलों में बिगड़े हालात, शिवराज की अपील, नदियों और झरने के किनारे नहीं जाएं - Heavy rains in Madhya pradesh, Bhopal and Indore
मध्यप्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के बाद भोपाल,इंदौर, उज्जैन और होशंगाबाद समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास पर अफसरों की आपात बैठक कर स्थिति की समीक्षा की। 
 
भोपाल, इंदौर और होशंगाबाद समेत लगभग पूरे प्रदेश  में लगातार भारी बारिश के चलते लगातार खराब हो रहे हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी अंचलों में अच्छी बारिश हो रही जिसके चलते बांध भर गए है और बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है। भारी बारिश के चलते जलभराव और बाढ़ की स्थिति में लोगों की  तुरंत मदद करने के लिए टीमें तैनात कर दी गई है। 
 
मुख्यमंत्री ने लोगों से भी अपील की है कि वह बारिश में नदी और झरने के पास जाने से बचे क्योंकि बारिश के चलते अचानक पानी बढ़ जाता है और रेस्क्यू में कठिनाई आती है इसलिए ऐसे स्थानों पर जाने से बचे। 
-सभी कलेक्टर जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक कर समीक्षा कर लें।
-प्रदेश और जिला मुख्यालय स्थित आपदा नियंत्रण केंद्र को 24 घंटे सक्रिय रखा जाए।
-बाढ़ की स्थिति में आपात राहत के लिए सभी उपयोगी उपकरण, खोज एवं बचाव दल आदि पूरी तरह तैयार और मुस्तैद रहे।
-नर्मदा घाटी विकास द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम से सतत संपर्क में रहें।
-बाढ़ की स्थिति की सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं समन्वय स्थापित करने के लिए जिला कलेक्टर अपने सीमावर्ती जिलों के कलेक्टर के साथ सतत संपर्क में रहे।
-जहां पानी भराव की स्थिति बनी हुई है वहां के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने की व्यवस्था करें।
-राहत स्थलों पर भोजन पानी और आश्रय की समुचित व्यवस्था करें।