मध्यप्रदेश के रीवा में कार नहर में गिरी, 3 लोगों की मौत
अधिकारी ने कहा कि कार में 5 लोग सवार थे। यह जिस रास्ते से गुजर रही थी, वहां पुलिया के निर्माण के कारण यात्रा मार्ग में बदलाव किया गया था।
Car fell into canal in Rewa: मध्यप्रदेश के रीवा (Rewa) जिले में एक कार के नहर में गिर जाने से इसमें सवार 3 लोगों की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि यह हादसा गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के अमिलकी गांव में मंगलवार रात लगभग 9 बजे हुआ।
ALSO READ: Bihar : डिवाइडर से टकराई जीप, 4 लोगों की मौत, 5 घायल
अधिकारी ने कहा कि कार में 5 लोग सवार थे। यह जिस रास्ते से गुजर रही थी, वहां पुलिया के निर्माण के कारण यात्रा मार्ग में बदलाव किया गया था। हालांकि कार दूसरे मार्ग की ओर जाने के बजाय सीधे चलते हुए नहर में जा गिरी। उन्होंने कहा कि हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 2 अन्य लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि 2 अन्य घायलों का रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
ALSO READ: MP : जबलपुर में बस पलटने से 3 लोगों की मौत, 25 से ज्यादा घायल
अस्पताल के उपाधीक्षक यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि कृष खटीक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राज खटीक और राजीव राजीव रजक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। त्रिपाठी ने कहा कि हादसे में घायल 2 लोगों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि दोनों घायलों की हालत गंभीर है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta