मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Four people died after a jeep collided with a divider in Bihar
Last Modified: बेगूसराय , रविवार, 23 मार्च 2025 (19:12 IST)

Bihar : डिवाइडर से टकराई जीप, 4 लोगों की मौत, 5 घायल

Four people died after a jeep collided with a divider in Bihar
Bihar Accident News : बिहार के बेगूसराय जिले में रविवार तड़के एक जीप के सड़क पर डिवाइडर से टकरा जाने से कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई तथा 5 अन्य घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जाती है। हादसे के समय जीप सवार लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। मौके से फरार हुए चालक को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है तथा मामले की जांच की जा रही है।
 
पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अंकित कुमार, अभिषेक कुमार, सौरभ कुमार और कृष्ण कुमार के रूप में हुई है। उपमंडल पुलिस अधिकारी (नगर) सुबोध कुमार ने कहा, तेज रफ्तार जीप रविवार तड़के करीब चार बजे लाखो थाने के अंतर्गत खातोपुर चौक के निकट डिवाइडर से टकरा गई।
उन्होंने कहा, चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जाती है।
 
कुमार ने बताया कि हादसे के समय जीप सवार लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि मौके से फरार हुए चालक को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है तथा मामले की जांच की जा रही है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour