• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Jammu And Kashmir 4 Tourists Killed in Car-Bus Collision In Ganderbal
Last Updated :जम्मू , रविवार, 23 मार्च 2025 (18:21 IST)

कश्मीर में बस और कार की टक्कर, महाराष्ट्र के 3 टूरिस्टों समेत 4 की सड़क हादसे में मौत, 2 की हालत गंभीर

कश्मीर में बस और कार की टक्कर, महाराष्ट्र के 3 टूरिस्टों समेत 4 की सड़क हादसे में मौत, 2 की हालत गंभीर - Jammu And Kashmir 4 Tourists Killed in Car-Bus Collision In Ganderbal
मध्य कश्मीर के गंदरबल जिले में रविवार को गुंड, कंगन में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कैंप के पास एक बस और कार की टक्कर में महाराष्ट्र के 3 पर्यटकों और एक स्थानीय चालक सहित 4 लोगों की मौत हो गई। अन्य 2 पर्यटकों की दशा नाजुक बताई जा रही है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना पर दु:ख प्रकट किया है।
 कंगन के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. अर्शीद बाबा ने बताया कि एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कैंप के पास एक कार और यात्री बस के बीच यह टक्कर हुई। कुल 21 लोगों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से 4 लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि घायलों में से 2 को बोन एंड जॉइंट अस्पताल भेजा गया जबकि 8 को एसकेआईएमएस भेजा गया है। 5 से 6 लोग निगरानी में हैं और उनकी हालत स्थिर है। 2 लोगों की हालत गंभीर है और उम्मीद है कि वे भी जल्द ही ठीक हो जाएंगे। मृतकों की पहचान लेशिया आशीष परी, निक्की आशीष परी, हेतल आशीष परी के तौर पर हुई है जो महाराष्ट्र के निवासी हैं और चालक फहीम अहमद बदयारी पुत्र नजीर अहमद बदयारी निवासी सोइतांग श्रीनगर के रूप में हुई है।
 
इस बीच मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि कंगन के गुंड के पास राजमार्ग पर हुए दुखद सड़क हादसे से बहुत दुखी हूं, जिसमें कई लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। अधिकारी हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।  Edited by : Sudhir Sharma 
ये भी पढ़ें
RSS नेता दत्तात्रेय होसबाले बोले- संविधान का उल्लंघन है धर्म आधारित आरक्षण