• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Veteran Actor Rakesh Pandey passes away At 77
Last Modified: रविवार, 23 मार्च 2025 (14:28 IST)

दिग्गज अभिनेता राकेश पांडे का निधन, 77 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

दिग्गज अभिनेता राकेश पांडे का निधन, 77 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस - Veteran Actor Rakesh Pandey passes away At 77
Photo Credit : X
मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। हिंदी और भोजपुरी फिल्मों के मशहूर अभिनेता राकेश पांडे का निधन हो गया है। उन्होंने 21 मार्च को कार्डियक अरेस्ट की वजह से अंतिम सांस ली। राकेश पांडे की उम्र 77 साल थी। 
 
राकेश पांडे को मुंबई के जुहू में अरोध्यनिधि अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां ICU में उनका इलाज चल रहा था। लेकिन दिल का दौरा पड़ने से उनकी नींद में ही मौत हो गई। राकेश पांडे का अंतिम संस्कार 22 मार्च को शास्त्री नगर श्मशान घाट पर किया गया। 
 
राकेश पांडे का जन्म 9 अप्रैल 1940 को हिमाचल प्रदेश में हुआ था। उन्होंने अपना एक्टिंग करियर 1969 में फिल्म 'सारा आकाश' से शुरू किया था। उन्होंने हिंदी से लेकर भोजपुरी सिनेमा में लंबे समय काम किया। फिल्मों में आने से पहले राकेश पांडे रंगमच से जुड़े हुए थे। 
 
राकेश पांडे को आखिरी बार 2023 में फिल्म 'द राइज ऑफ सुदर्शन चक्र' में देखा गया था। वह इंडियन, दिल चाहता है, बेटा हो तो ऐसा, चैंपियन, अमर प्रेम, हिमालय से ऊंचा और कई अन्य बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा वह कई टीवी शोज में भी काम किया था।