भ्रष्टाचार पर आई MP की चुनावी लड़ाई, 50% कमीशन को कांग्रेस ने बनाया मुद्दा,BJP कानूनी लड़ाई की तैयारी में
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर भ्रष्टाचार के मुद्दा गर्मा गया है। कांग्रेस की ओर से ठेकेदारों से 50 फीसदी कमीशन के कथित पत्र को सार्वजनिक करने के बाद अब कांग्रेस अक्रामक हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज फिर ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि “चोरी और सीनाजोरी कमीशन राज सरकार का मूल मंत्र बन गया है। मुख्यमंत्री रोज पूरे प्रदेश में घूमकर विकास पर भाषण देते हैं और प्रदेश का नौजवान अपने भविष्य के विनाश पर आंसू बहाता है। प्रदेश में एक करोड़ से अधिक बेरोजगार नौजवान हैं, लेकिन इन्हें रोजगार की जगह नर्सिंग घोटाला, व्यापम घोटाला, पुलिस भर्ती घोटाला, पटवारी भर्ती घोटाला और आयुष्मान कार्ड घोटाला मिलता है। 50% कमीशन के इस राज से विदाई के साथ ही इस घोटाला-राज का अंत होगा, तभी प्रदेश का नौजवान निशंक होगा”।
भाजपा का पलटवार-कांग्रेस को घेरते हुए भाजपा की ओर से प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रियंका गांधी, कमलनाथ, जयराम रमेश, अरूण यादव सहित कांग्रेस नेताओं के विरूद्ध शिकायत करते हुए कठोर कार्यवाही करने की मांग की। भाजपा की ओर से भोपाल क्राइम ब्रांच मे जो शिकायत की है उसके मुताबकि गत दिनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मध्यप्रदेश ठेकेदार संघ द्वारा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश को पत्र लिखकर शिकायत की गयी थी। प्रदेश में 50 प्रतिशत कमीशन देने पर ही भुगतान मिलता है। उक्त पत्र में शिकायतकर्ता ज्ञानेन्द्र अवस्थी एवं पता बंसत विहार कालोनी लश्कर ग्वालियर दिया गया है। उक्त नाम का न कोई संघ है और न ही कोई व्यक्ति है। शिकायतकर्ता का पता भी झूठा है। यह पत्र पूरी तरह निराधार और फर्जी है। फर्जी पत्र के माध्यम से भाजपा सरकार की छवि धूमिल करने की सोची समझी साजिश है।
वहीं कांग्रेस के 50 फीसदी कमीशन पर अक्रामक रुख को लेकर अब भाजपा ने भी मोर्चा संभाल लिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में चुनाव आते ही कांग्रेस की बौखलाहट और झूठ सामने आने लगता है। कांग्रेस ने प्रदेश में एक व्यू रचना के तहत किसी ठेकेदार, एसोसिएशन के नाम से फर्जी पत्र जारी कर बड़ा झूठ बोलने के काम किया है। झूठ बोलने की मशीन बन चुके मिस्टर बंटाधार और मिस्टर करप्टनाथ ने इस पत्र की सत्यता का पता लगाए बगैर ही प्रदेश की जनता से झूठ बोल रहे हैं। कांग्रेस के झूठ की हद तो देखिए प्रियंका गांधी और राहुल गांधी भी मिस्टर बंटाढार और करप्टनाथ के झूठ का साथ देने के लिए बीच में कूद पड़े और इस झूठे पत्र के आधार पर ट्वीट कर दिया जो, दुर्भाग्यपूर्ण है। पहले राहुल ने झूठ बोलकर प्रदेश की जनता को ठगा था और अब प्रियंका झूठ परोसकर जनता को गुमराह कर रही हैं। इस झूठ को लेकर हमारा एक-एक कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर जवाब देगा।
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा के विकास कार्यों के आगे कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिए कांग्रेस के पास सिर्फ एक ही काम बचा है, वह झूठ बोलने का। कर्नाटक के एक ठेकेदार के एसोसिएशन ने अधिकारिक रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर लेकर वहां के डिप्टी चीफ मिनिस्टर के लिए जिस 15 प्रतिशत के कमीशन की बात कहीं है, आप उस बात का काउंटर मध्य प्रदेश में झूठ बोलकर करना चाहते हो। इस फर्जी पत्र के माध्यम से प्रदेश में आपने झूठ परोसने का काम किया है। यह कौन सा एसोसिएशन है, जिनके नाम से यह पत्र जारी हुआ है, यह कोंसपीरेसी है। प्रदेश के अंदर भाजपा की सरकार को बदनाम करने के लिए आपने झूठा पत्र बनाकर मीडिया में जारी किया।
कथित पत्र पर क्यों उठ रहे सवाल?-कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने ठेकेदारों से 50 प्रतिशत कमीशन मांगे जाने का एक कथित पत्र सोशल मीडिया पर ट्वीट किया था। वहीं भोपाल पुलिस के मुताबिक कथित पत्र को लिखने वाले ज्ञानेंद्र अवस्थी के बारे में पुलिस को अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, इसी कारण पत्र को फर्जी बताया जा रहा है। पत्र पर लघु एवं मध्यम श्रेणी संविदाकार नामक जिस संघ का उल्लेख है उसका पंजीयन भी नहीं नहीं मिला है। भाजपा विधि प्रकोष्ठ के सह संयोजक अशोक विश्वकर्मा के मुताबिक विधि प्रकोष्ठ ने प्रदेश के सभी संगठनात्मक 57 जिलों में भाजपा सरकार की छवि धूमिल करने की मंशा से कांग्रेस नेताओं द्वारा षडयंत्रपूर्वक किसी ठेकेदार एसोसिएशन के नाम से फर्जी पत्र सोशल मीडिया पर प्रचारित किए जाने की शिकायत की है।