गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Akhilesh Yadav said that running bulldozers on the Sarva Seva Sangh building in Varanasi is the defeat of the BJP government
Written By
Last Modified: लखनऊ , रविवार, 13 अगस्त 2023 (12:56 IST)

वाराणसी में 'सर्व सेवा संघ' के भवन पर चला बुलडोजर, अखिलेश ने कार्रवाई को बताया BJP सरकार की हार

Akhilesh Yadav
Uttar Pradesh News : समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि वाराणसी के 'सर्व सेवा संघ' भवन पर बुलडोजर चलवाना भाजपा की हार है।
 
सपा प्रमुख ने ट्वीट किया, महात्मा गांधी, आचार्य विनोबा भावे और जयप्रकाश जी की वैचारिक विरासत के प्रतीक वाराणसी के ‘सर्व सेवा संघ’ भवन पर भाजपा सरकार बुलडोजर चलवाकर जिसे अपनी जीत समझ रही है, दरअसल वह उसकी हार है क्योंकि जिनके विचार देश की हवा में बुनियादी रूप से घुलेमिले हैं, उनकी नींव कोई क्या हिलाएगा।
 
यादव ने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें बुलडोजर चलते दिख रहा है। गौरतलब है कि महात्मा गांधी, आचार्य विनोबा भावे और लोकनायक जयप्रकाश नारायण की विरासत कहे जाने वाले राजघाट स्थित सर्व सेवा संघ भवन पर शनिवार को बुलडोजर चलाया गया था।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
दरभंगा एम्स पर भिड़े मनसुख मांडविया और तेजस्वी यादव, क्या झूठ बोल रहे हैं पीएम मोदी?