गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi pays tribute to those who lost their lives in the tragedy of Partition
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 14 अगस्त 2023 (11:38 IST)

पीएम मोदी ने दी भारत विभाजन की त्रासदी में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने दी भारत विभाजन की त्रासदी में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि - Narendra Modi pays tribute to those who lost their lives in the tragedy of Partition
Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के मौके पर देश के बंटवारे के दौरान जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी। केंद्र सरकार ने 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के रूप में मनाए जाने की 2021 में घोषणा की थी। यह दिन 1947 में भारत के विभाजन के दौरान लोगों की पीड़ा और कष्टों का स्मरण कराता है।
 
मोदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस उन भारतवासियों को श्रद्धापूर्वक स्मरण करने का अवसर है जिनका जीवन देश के बंटवारे की बलि चढ़ गया। इसके साथ ही यह दिन उन लोगों के कष्ट और संघर्ष की भी याद दिलाता है जिन्हें विस्थापन का दंश झेलने को मजबूर होना पड़ा। ऐसे सभी लोगों को मेरा शत-शत नमन।'
 
केंद्र सरकार ने 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के रूप में मनाए जाने की 2021 में घोषणा की थी। यह दिन 1947 में भारत के विभाजन के दौरान लोगों की पीड़ा और कष्टों का स्मरण कराता है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
ओवैसी के दिल्ली स्थित आवास के दरवाजे के शीशे टूटे मिले, पुलिस की जांच जारी