सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Voters who vote for BJP are demons: Congress leader Randeep Surjewala
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 अगस्त 2023 (11:14 IST)

भाजपा को वोट देने वाला वोटर्स राक्षस हैं : कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला

Voters are demons
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने विवादित बयान दे डाला है। उन्होंने भाजपा को वोट देने वाला वोटर्स को राक्षस कह दिया है। एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे सब मतदाता जो भाजपा को वोट देते हैं राक्षस हैं। उन्होंने कहा- जो भारतीय जनता पार्टी को वोट देता है और भाजपा का समर्थक है वो राक्षस प्रवृति का है। मैं आज महाभारत की इस धरती से ऐसे लोगों को श्राप देता हूं।
सुरजेवाला का यह विवादित बयान सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने सुरजेवाला का यह वीडियो ट्वीट कर कहा--  बार-बार शहजादे को लॉन्च करने में असफल कांग्रेस पार्टी अब जनता-जनार्दन को ही गाली देने लगी। प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के विरोध में अंधेपन के शिकार हो चुके कांग्रेस पार्टी के नेता रणदीप सुरजेवाला को सुनिए कह रहे हैं - “भाजपा को वोट और सपोर्ट करने वाली देश की जनता ‘राक्षस’ है”

उन्होंने कहा- एक तरफ 140 करोड़ देशवासियों के प्रधानसेवक मोदी जी हैं, जिनके लिए जनता ही जनार्दन का स्वरुप है तो दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी है जिसके लिए जनता राक्षस का रूप है। देश की जनता इस फर्क़ को बखूबी समझती है और देश की जनता खुद इनके नफरत की मेगा शॉपिंग मॉल पर ताला लगाने का काम करेगी।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
भ्रष्टाचार पर आई MP की चुनावी लड़ाई, 50% कमीशन को कांग्रेस ने बनाया मुद्दा,BJP कानूनी लड़ाई की तैयारी में